Stock Market Opening Today With Slow Trade Sensex Slips Below 65400 And Nifty Near 19400 Level

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज सुस्त कारोबार देखा जा रहा है और बाजार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई है. बैंक निफ्टी भी करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 45,000 के ऊपर खुला है पर इसका रुझान नीचे की ही तरफ बना हुआ है. बाजार खुलते ही ओपनिंग मिनटों में सेंसेक्स 65400 के नीचे भी गया और उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है.
कैसी रही घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 54.16 अंकों की गिरावट के साथ 65,391 पर खुल पाया है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 12.80 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 19,385 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
प्री-ओपनिंग में लाल निशान में था बाजार
आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. बीएसई का सेंसेक्स 47.85 अंक की गिरावट के साथ 65398 के लेवल पर था और एनएसई का निफ्टी 12.80 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 19385 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें
#Stock #Market #Opening #Today #Slow #Trade #Sensex #Slips #Nifty #Level