Stock Market Opening Today With Big Decline Sensex And Nifty Slips Below Important Levels

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजारों की आज की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है. कल रात अमेरिकी बाजारों की जोरदार गिरावट का असर आज घरेलू बाजार पर भी आ रहा है और ये कमजोरी के साथ खुले हैं. यूएस मार्केट की बात करें तो ये कल साल 2023 के सबसे निचले स्तर पर आकर बंद हुआ है.
कैसे खुला आज का कारोबार
आज की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 280.86 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के बाद 60,391.86 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 71.35 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 17,755.35 पर खुल पाया है.
जानें सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से केवल 3 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है और ये शेयर सन फार्मा, एलएंडटी और एचयूएल हैं. वहीं निफ्टी की बात करें तो 50 में से केवल 10 शेयरों में बढ़त है और 40 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
आज किन शेयरों में है गिरावट
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में नेस्ले, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, टीसीएस और कोटक महिंद्रा बैंक के नाम शामिल हैं.
निफ्टी के किन शेयरों में है तेजी
निफ्टी के जिन शेयरों में तेजी देखी जा रही है उनमें टाटा कंज्यूमर्स, बजाज ऑटो, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, एलएंडटी, डीवीज लैब्स, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एचयूएल, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर शामिल हैं.
केवल 2 सेक्टर्स में तेजी, बाकी सबमें लाल निशान हावी
आज फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर बाकी सभी इंडाइसेज में गिरावट देखी जा रही है. सबसे ज्यादा गिरावट ऑयल एंड गैस शेयरों में है जो करीब 1 फीसदी टूटे हैं. मीडिया और मेटल शेयरों में 0.89-0.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.
वोडाफोन आइडिया का शेयर आज F&O बैन में शामिल
आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में केवल एक शेयर बैन में डाला गया है और ये स्टॉक है- वोडाफोन आइडिया. एनएसई के मुताबिक इस शेयर को एफएंडओ सेगमेंट में बैन में इसलिए डाला गया है क्योंकि ये मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के तहत 95 फीसदी के स्तर को पार कर गया है.
प्री-ओपनिंग में कैसी रही बाजार की चाल
आज बाजार की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहे थे. एनएसई का निफ्टी 70.95 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 17755.75 के लेवल पर था. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 268.65 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 60404.07 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें
#Stock #Market #Opening #Today #Big #Decline #Sensex #Nifty #Slips #Important #Levels