बिज़नेस

Stock Market Opening Today Shows Decline In Sensex And Nifty Bank Nifty Metals Up


Stock Market Opening:  शेयर बाजार (Stock Market) में आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है और शुक्रवार को देखी गई गिरावट से भी आगे गैप डाउन ओपनिंग हुई है. आज बैंक निफ्टी (Bank Nifty) भी 229 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और 40,000 के नीचे जा पहुंचा है. हालांकि बाजार खुलने के 5 मिनट के भीतर सेंसेक्स में गिरावट कवर होती हुई दिखी है और निचले स्तरों से रिकवरी दिखी है.

बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर हरे निशान में कारोबार

सेंसक्स और निफ्टी में आज बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर तेजी आ गई है. सेंसेक्स 266.82 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 59,597.72 पर आ गया है. वहीं एनएसई का निफ्टी 85.50 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 17,689.85 पर कारोबार कर रहा है.

कैसे खुला आज बाजार

आज बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 229.21 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 59,101.69 पर ओपन हुआ था. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 62.40 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 17,541.95 पर खुला था.

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

सेंसेक्स के 30 में 16 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के 50 में से 25 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

paisa reels

आज के गिरने वाले सेक्टर्स कौन से हैं

आज बैंकिंग सेक्टर के अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, फार्मा, हेल्थरकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार हो रहा है. इसके अलावा चढ़ने वाले सेक्टर्स में देखें तो ऑटो, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

किन शेयरों में है तेजी

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एनपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, सन फार्मा, एसबीआई, मारुति सुजुकी, विप्रो, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स में तेजी के हरे निशान में कारोबार हो रहा है.

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल

मार्केट की प्री-ओपनिंग में भी बाजार में गिरावट ही दिख रही थी. बीएसई का सेंसेक्स 255.09 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 59075.81 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 40.90 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 17563.45 के लेवल पर बना हुआ था. 

ये भी पढ़ें

Budget 2023 Date Time: आम बजट का लाइव प्रसारण कब और कहां देखें, आपके पास हैं कई ऑप्शन तो जानें यहां

#Stock #Market #Opening #Today #Shows #Decline #Sensex #Nifty #Bank #Nifty #Metals

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button