बिज़नेस

Stock Market Opening Today Sensex At All-time High Nifty Crossed 19400 Mark 


Stock Market Opening: शेयर बाजार में हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और आज भी ये तेजी का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स ऐतिहासिक रूप से पहली बार 65,500 के पार जाकर खुला है. निफ्टी ने भी 19,400 के ऊपर जाकर शुरुआत दिखाई है. बैंक निफ्टी भी आज जोरदार उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और बैंक निफ्टी 45,300 के बेहद करीब खुला है. आज बजाज फाइनेंस का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ खुलकर बाजार को जबरदस्त सपोर्ट दे रहा है और ओपनिंग मिनटों में ही इसने 8 फीसदी तक की ऊंचाई दिखा दी थी.

कैसी रही आज बाजार की ओपनिंग

आज की घरेलू बाजार की ओपनिंग में शेयर बाजार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 298.80 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 65,503.85 पर खुलने में कामयाब रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 84.05 अंक यानी 0.43 फीसदी की उछाल के साथ 19,406.60 पर खुलकर निवेशकों को जबरदस्त खुशी दे रहा है.

सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों की चाल तेज है और इनमें बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. इसके केवल 9 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं निफ्टी की बात करें तो इसके 50 में से 33 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि 17 शेयरों में कमजोरी के साथ लाल निशान में ट्रेडिंग चल रही है.

बैंक शेयरों में जबरदस्त उछाल

आज बैंक शेयरों में भी शानदार तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और इनके दम पर बैंक निफ्टी ने 45300 के आसपास के लेवल दिखाए हैं. इसमें करीब 150 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

सेंसेक्स के कौन से शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त

सबसे ज्यादा बजाज फाइनेंस का शेयर करीब 8 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और ये बाजार को ऊपर ले जा रहा है. बजाज फिनसर्व भी 5.24 फीसदी चढ़ा है और विप्रो 1.20 फीसदी उछला है. टीसीएस में 1.15 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है और टाइटन 1.02 फीसदी ऊपर है. एलएंडटी के शेयर में करीब 1 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है.

प्री-ओपनिंग में कैसी रही बाजार की चाल

आज का स्टॉक मार्केट प्री-ओपनिंग में भी शेयर बाजार उछाल के साथ ही कारोबार कर रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 192.72 अंक या 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 65397.77 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 128.80 अंक या 0.65 फीसदी की उछाल के साथ 19448.35 पर चल रहा था. प्री-ओपनिंग से ही पता चल गया था कि आज बाजार फिर नई बुलंदी की ओर बढ़ने वाला है.

ये भी पढ़ें

Pawan Hans: पवन हंस को बेचने की तीसरी कोशिश भी नाकाम, सरकार ने कैंसिल कर दी विनिवेश प्रक्रिया- ये बना कारण

#Stock #Market #Opening #Today #Sensex #Alltime #High #Nifty #Crossed #Mark

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button