Stock Market Opening Today In Green Zone And Sensex Crossed Near 60650 Level Nifty UP Bank Nifty Jump

Stock Market Opening: बाजार की शुरुआत आज गैपअप के साथ हुई है और भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग में अच्छे संकेत मिले हैं. बाजार की ओपनिंग में सेंसेक्स शुरुआती मिनटों में ही 250 अंक के करीब की बढ़त मिली है. निफ्टी भी 17850 के पार निकल गया है. बैंक शेयरों में आज मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज शेयर बाजार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 118.41 अंक या 0.20 फीसदी की बढ़त के बाद 60,550 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 69.45 अंक या 0.39 फीसदी की उछाल के साथ 17,840 पर कारोबार कर रहा है.
बैंक निफ्टी में अच्छी तेजी
बैंक निफ्टी में आज अच्छी तेजी देखी जा रही है और इसमें 0.24 फीसदी की बढ़त के बाद 41300 की ऊंचाई पर चला गया है.
क्या है आज सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और निजी बैंक के सेक्टर्स में उछाल देखा जा रहा है पर फार्मा, मेटल, मीडिया, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी में शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है और 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी है और 25 शेयरों में गिरावट है यानी बराबर का हिसाब देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
GST: राज्यों को क्यों नहीं मिल रहा जीएसटी मुआवजा, वित्त मंत्री ने बता दी असली वजह, जानकर हैरानी होगी
#Stock #Market #Opening #Today #Green #Zone #Sensex #Crossed #Level #Nifty #Bank #Nifty #Jump