Stock Market Opening Today 13 February Is With Mixed Cues Sensex Nifty Bank Nifty

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजारों (Stock Market) की चाल आज मिलीजुली या सपाट कह सकते हैं. निफ्टी और सेंसेक्स (Nifty & Sensex) बाजार खुलने के साथ ही एकदम सपाट कारोबार कर रहे हैं. ग्लोबल बाजारों से घरेलू बाजारों को कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है.
किन स्तरों पर खुला बाजार
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 29.88 अंक की गिरावट के साथ 60,652 के लेवल पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 2.60 अंक की मामूली बढ़त के बाद 17,859 पर खुला है.
शेयर बाजार पर जानकार की राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर बाजार में निफ्टी के 17800-17900 के लेवल पर खुलने के आसार हैं और इसके दिन के कारोबार में 17700-17950 की रेंज में कारोबार करने की संभावना है. आज के लिए बाजार के मजबूत सेक्टर्स को देखें तो रियल्टी, पीएसयू बैंक, मीडिया शेयरों में तेजी देखी जा सकती है और मेटल, एनर्जी के साथ ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा सकता है.
प्री-ओपन में बाजार की चाल
आज शेयर बाजार में मार्केट प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स, निफ्टी मिलाजुला कारोबार दिखा रहे थे. बीएसई का सेंसेक्स 83.27 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 60599 के लेवल पर था. एनएसई का निफ्टी 20 अंक यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 17876 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 17900 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 17980 स्टॉपलॉस 17850
बिकवाली के लिएः 17800 के नीचे बेचें, टार्गेट 17720 स्टॉपलॉस 17850
सपोर्ट 1- 17778
सपोर्ट 2- 17684
रेसिस्टेंस 1- 17932
रेसिस्टेंस 2- 17993
बैंक निफ्टी पर क्या है एक्सपर्ट की राय
डॉ रवि सिंह का कहना है कि बैंक निफ्टी में आज 41500-41600 के लेवल पर खुलने के आसार हैं और इसके दिन भर में 41400-41700 की रेंज में कारोबार करने की संभावना है.
बैंक निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटजी
खरीदारी के लिएः 41600 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 41800 स्टॉपलॉस 41500
बिकवाली के लिए 41500 के नीचे बेचें, टार्गेट 41300 स्टॉपलॉस 41600
सपोर्ट 1- 41363
सपोर्ट 2- 41189
रेसिस्टेंस 1- 41752
रेसिस्टेंस 2- 41966
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है और 15 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
आज के चढ़ने और गिरने वाले सेक्टर्स
मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और हेल्थकेयर इंडेक्स में ही सिर्फ तेजी देखी जा रही है और चढ़ने वाले सेक्टर्स में आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. बैंक शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Vodafone Idea: लोन की रीफाइनेंसिंग के लिए Vi कर रही बैंकों के साथ चर्चा, ये बैंक हैं शामिल
#Stock #Market #Opening #Today #February #Mixed #Cues #Sensex #Nifty #Bank #Nifty