Stock Market Crash Due To Selling From Investors In Day Trade Sensex Nifty Showing Big Down

Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और सेंसेक्स-निफ्टी 1-1 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के 30 में से केवल 3 शेयर ही हरे निशान में हैं और बाकी 27 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
क्या है बाजार का हाल
दोपहप 11 बजकर 55 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 729.69 अंक यानी 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 60,249 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 221.00 अंक यानी 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 17,897.30 पर ट्रेड कर रहा है.
बैंक निफ्टी में लाल निशान छाया
बैंक निफ्टी में आज जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और बैंक निफ्टी में 1005 अंक यानी 2.35 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 41728 के लेवल पर कारोबार हो रहा है. बाजार का हैवीवेट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से केवल 3 शेयर तेजी पर हैं और 27 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 7 शेयरों में ही हरा निशान है और बाकी 43 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें
#Stock #Market #Crash #Due #Selling #Investors #Day #Trade #Sensex #Nifty #Showing #Big