Stock Market Closing Senses Near 66000 Level Again And Nifty Closed Near 19800 Level

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार आज जोरदार तेजी के दायरे में दिन भर रहा और इसकी क्लोजिंग भी काफी शानदार हुई है. सेंसेक्स एक बार फिर 66000 के लेवल के पास आ गया है. ये लेवल इसने दिन के कारोबार में पार कर भी लिया था. वहीं आज क्लोजिंग के समय निफ्टी 19800 के करीब जाकर बंद होने में कामयाब रहा है.
किन लेवल पर बंद हुआ शेयर बाजार
बीएसई का सेंसेक्स 275.62 अंक या 0.42 फीसदी की उछाल के साथ 65,930 के स्तर पर जाकर बंद हो पाया है. एनएसई का निफ्टी 89.40 अंक या 0.45 फीसदी की उछाल के साथ 19,783 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों का कैसा रहा हाल
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में आज उछाल के साथ हरे निशान में क्लोजिंग मिली जबकि 12 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील 1.76 फीसदी, टाटा स्टील 1.45 फीसदी, टाइटन 1.44 फीसदी ऊपर बंद हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.24 फीसदी की बढ़त रही और सन फार्मा 1.18 फीसदी ऊपर बंद हुआ. टाटा मोटर्स 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ रहा.
निफ्टी के शेयरों का मिजाज
निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी दर्ज की गई और 20 शेयर गिरावट के दायरे में क्लोज हुए हैं. टॉप गेनर्स में एसबीआई लाइफ 2.72 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 2.24 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज 2.22 फीसदी, हिंडाल्को 1.86 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.75 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं.
क्या रही बाजार के ट्रेड की खास बातें
अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर शेयर बाजार सुबह ही जोरदार तेजी पर खुला था. इंट्राडे में इसकी मजबूती बरकरार रही और इंट्राडे में मिडकैप-स्मॉलकैप के साथ रियलटी इंडेक्स की शानदार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला. आज के ट्रेड में निफ्टी रियल्टी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें
#Stock #Market #Closing #Senses #Level #Nifty #Closed #Level