दुनिया

SPY Balloon Row Taiwan Finds Crashed Weather Balloon On Remote Island Likely Chinese


Taiwan Finds Crashed Chinese Balloon: चाइनीज गुब्बारे को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चीन और अमेरिका के बीच जासूसी गुब्बारों को लेकर विवाद के बीच ताइवान की सेना ने गुरुवार (16 फरवरी) को कहा कि उसे चाइनीज तट के पास  रणनीतिक रूप से स्थित द्वीप पर गुब्बारे का अवशेष मिला है. ताइवान की सेना (Taiwan Military) ने कहा है कि ये मौसम गुब्बारा है और इसके चीन के होने की संभावना है. 

चीन ताइवान (Taiwan) को अपना हिस्सा बताकर इस पर दावा करता रहा है. ताइवान ने पिछले तीन वर्षों में बीजिंग के सशस्त्र बलों की ओर से बढ़ती गतिविधियों को लेकर कई बार शिकायत की है. ताइवान सेना का आरोप है कि द्वीप के पास चीन की ओर से लड़ाकू जेट और ड्रोन उड़ाए जाते रहे हैं.

#SPY #Balloon #Row #Taiwan #Finds #Crashed #Weather #Balloon #Remote #Island #Chinese

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button