sonu nigam tweet for bihar samastipur viral boy amarjeet jaikar videos | बिहार के अमरजीत की आवाज के दीवाने हुए सोनू निगम, Video देखेंगे तो दिन बन जाएगा

sonu nigam tweet for amarjeet jaikar
आज के समय में पता नहीं होता कि कब और कौन रातोंरात दुनियाभर में सोशल मीडिया के जरिए मशहूर हो जाए। कुछ लोग मशहूर होने के लिए प्रचार करते हैं और पैसे खर्च करते हैं फिर भी लोग उन्हें नहीं जानते, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें उनका असली टैलेंट ही मशहूर बना देता है। सोशल मीडिया अब वो प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग गरीब हों या अमीर सभी टेलेंट से मशहूर हो सकते हैं। हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का पीले रंग की टी-शर्ट पहने बॉलीवड का मशहूर गाना गा रहा है। इस वीडियो को देखकर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने इस लड़के का नंबर भी मांगा था।
वहीं अब बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने लड़के की गायिकी का काफी सराहना की है। सोनू निगम ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुंबई में ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे, लेकिन अपनी असली आवाज से जो मन मोह ले, वही असली गायक होता है। भाई का नाम अमरजीत जयकर है और वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। ऐसे टेलेंट की कद्र होनी चाहिए।’ वीडियो में अमरजीत गा रहे हैं, ‘रुख जिंदगी ने मोड़ लिया कैसा.. हमने सोचा नहीं कभी ऐसा.. आता नहीं यकीन क्या से क्या हो गया.. किस तरह मैं तुमसे बेवफा हो गया। इंसाफ कर दो, मुझे माफ कर दो.. इतना कर दो करम.. दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे।’
बता दें कि अमरजीत जयकर का ये वीडियो एक्टर सोनू सूद भी शेयर कर चुके हैं और तारीफ भी कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर अमरजीत का ये वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। इस वीडियो को बनाते वक्त अमरजीत ने शायद ये सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन वह इतने फेमस हो जाएंगे। ऐसा पहली बार नहीं है जब रातोंरात कोई गायक मशहूर हुआ है। इससे पहले रानू मंडल और भुवन बदाकर भी मशहूर हो चुके हैं। रानू मंडल ने तो हिमेश रेशमिया के साथ गाना भी गाया था। वहीं भुवन भी सोशल मीडिया स्टार बन गए थे।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने तोड़ा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में किया ये कारनामा
भोजपुरी एक्ट्रेस सपना गिल ने इस क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- गलत ढंग से छुआ…
#sonu #nigam #tweet #bihar #samastipur #viral #boy #amarjeet #jaikar #videos #बहर #क #अमरजत #क #आवज #क #दवन #हए #सन #नगम #Video #दखग #त #दन #बन #जएग