मनोरंजन

Sonu nigam injured and hospitalised after shiv sena leader son pushed singer from stage video goes viral


मुंबई. सोनू निगम और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की की गई. इसमें सोनू की टीम के 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. सोनू और उनकी टीम मुंबई के चेंबूर में बीती रात को एक म्यूजिक इवेंट कर रहे थे. इवेंट के दौरान शिव सेना के विधायक प्रकाश फाटेरपेकर का बेटा स्वपनिल प्रकाश फाटेरपेकर सोनू के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक के बेटे ने सोनू की मैनेजर सायरा के साथ भी दुर्व्यहार किया. मामले का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, विधायक का बेटा स्टेज पर जाकर सोनू निगम के साथ सेल्फी लेना चाहता था और वह स्टेज पर जाने लागा. तभी उसने सोनू की मैनेजर सायरा को स्टेज से उतरने के लिए कहा और जब सोनू मंच नीचे उतर रहे थे, तो उसने सोनू को स्टेज की सीढ़ियों से धक्का दे दिया. सोनू सीढ़ियों से दूर जाकर गिरें. उन्हें चोटें आई हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं.

Tags: Sonu nigam


#Sonu #nigam #injured #hospitalised #shiv #sena #leader #son #pushed #singer #stage #video #viral

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button