Social Media Post Social Media Viral Photo Brazil Jesus Christ Statue Viral Photo

Social Media Post: आपने इंटरनेट पर कई प्राकृतिक घटनाओं से संबंधित फोटो और वीडियोज देखे होंगे, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाली फोटो वायरल हो रही है. दरअसल, हाल ही में ब्राजील के रियो डी जनेरियो स्थित दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची जीसस क्राइस्ट के स्टैच्यू पर बिजली गिर गई. जीसस की ये स्टैच्यू 100 फीट ऊंची है. आसमानी बिजली की तस्वीरें इतनी भयावह हैं कि लोगों की रूह कांप गई.
बता दें कि इस नजारे को बीते शुक्रवार यानी 10 फरवरी को कैमरे में कैद किया गया है. शुक्रवार ब्राजील के समुद्री तट पर तेज तूफान आया जिसके बाद ये आसमानी बिजली जीसस क्राइस्ट के स्टैच्यू पर आ गिरी.
ऊपरी हिस्से पर गिरी बिजली
इंटरनेट पर शेयर की जा रही तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बिजली सीधे स्टैच्यू के ऊपरी हिस्से पर गिर रही है. इन तस्वीरों को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया लोगों के होश उड़ गए. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इन तस्वीरों को देखकर कई तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोग इसे अलौकिक शक्ति मान रहे हैं, तो कुछ इसे अद्भुत नजारा भर बता रहे हैं.
बिजली गिरने की घटना कोई नई नहीं है
जानकारी के मुताबिक, जीसस क्राइस्ट के इस विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू पर बिजली गिरने की घटना कोई नई नहीं है, बल्कि हर साल कम से कम इस तरह की घटना 6 बार घटती है. स्टैच्यू पर आसमानी बिजली गिरने के कारण कई बार इसे नुकसान भी पहुंचा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जीसस क्राइस्ट के स्टैच्यू पर गिरती आसमानी बिजली की तस्वीरों को शेयर किया गया है. इन तस्वीरों को Cristo Redentor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 93 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. इंस्टाग्राम के एक अकाउंट से लिखा गया है कि इस घटना को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो मूर्ति में ईश्वरीय शक्ति के दर्शन हो रहे हैं.
#Social #Media #Post #Social #Media #Viral #Photo #Brazil #Jesus #Christ #Statue #Viral #Photo