Sidharth malhotra kiara advani wedding first photos couple look beautiful in traditional outfit in jaisalmer fort

नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं, जिसका आज अंत हो गया. कपल जीवनभर के लिए एक-दूजे के हो गए. दोनों ने शादी के खास मौके पर पारंपरिक ड्रेस पहनी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनीष मल्होत्रा ने कपल की ड्रेस के साथ-साथ दोनों के परिवारवालों की भी ड्रेस तैयार की थी. कियारा आडवाणी (Kiara Advani) गुलाबी रंग के लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेहराबंदी की रस्म आज दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुई थी. दूल्हे को सेहरा पहनाया गया. बारातियों को साफे पहनाए गए. बारात फिर करीब 4 बजे पूरे शाही अंदाज में निकली. बारात में ऊंट, घोड़ों और आलीशान गाड़ियों का काफिला शामिल था. कपल ने सूर्यगढ़ पैलेस की बावड़ी पर मंडप के नीचे 7 फेरे लिए.

(फोटो साभार: Instagram@sidmalhotra)
हनीमून के लिए जल्द रवाना नहीं हो पाएंगे कपल
खबरों की मानें, तो सिद्धार्थ और कियारा पारिवारों की रस्मों की वजह से जल्द ही हनीमून के लिए रवाना नहीं हो पाएंगे. उन्हें शादी के बाद सिंधी और पंजाबी परिवार की रस्मों को भी निभाना पड़ेगा. सिद्धार्थ के कुछ वर्क कमिटमेंट भी हैं, जिन्हें पूरा करना है. हो सकता है कि उन्हें वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के चलते अपना हनीमून प्लान आगे बढ़ाना पड़े.
सिद्धार्थ-कियारा हनीमून के लिए मालदीव रवाना हो सकते हैं. 38 साल के सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछली बार ‘मिशन मजनू’ में नजर आए थे. वे अगली बार ‘योद्धा’ में नजर आएंगे, जिसमें दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी हैं, वहीं 30 साल की कियारा फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में दिखेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kiara Advani, Sidharth Malhotra
FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 22:26 IST
#Sidharth #malhotra #kiara #advani #wedding #photos #couple #beautiful #traditional #outfit #jaisalmer #fort