मनोरंजन
Shraddha kapoor birthday affair from aditya roy kapour to farhan akhtar father shakti kapoor took this big step


श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. इंडस्ट्री में आज श्रद्धा ‘आशिकी गर्ल’ के नाम से जानीं जाती हैं लेकिन ‘आशिकी 2’ उनके करिअर की पहली फिल्म नहीं है. इससे पहले भी वह कई फिल्मों नजर आ चुकी थीं. लेकिन बड़ी सफलता उन्हें आदित्य रॉय कपूर के साथ इसी फिल्म से मिली. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम कई बार कई अलग-अलग लोगों से जुड़ चुका है. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस का अब तक किस-किस के साथ जुड़ चुका है नाम.

श्रद्धा कपूर ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है. जल्द ही वह रणबीर कपूर के साथ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आने वाली हैं.. (File pic)

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं. यूं तो एक्ट्रेस ने साल 2010 में डेब्यू किया था. लेकिन बड़ी सफलता उन्हें आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म ‘आशिकी 2’ से मिली थी.

अपने अब तक के एक्टिंग करियर में श्रद्धा ने भले ही कम फिल्मों में काम किया है. लेकिन जितना भी काम किया अच्छा ही काम किया है. लेकिन आरोही के किरदार से उन्हें घर-घर पहचान मिली थी. (फोटो साभार: [email protected])

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीतने में कामयाब होती है. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी फैंस के लिए ग्लैमरस फोटोज शेयर करती है, जो कुछ ही समय में वायरल हो जाती हैं. (फोटो साभार: [email protected])

अपने अब तक एक्टिंग करियर में श्रद्धा कपूर ने हसीना पार्कर, स्त्री, आशिकी 2, हाफ गर्लफ्रेंड और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया है. इनमें ज्यादातर फिल्में उनकी हिट ही रहीं. एक्ट्रेस का नाम अक्सर अपने फिल्मों के को-स्टार्स संग भी जोड़ा जाता है. जिनकी वजह से वह सुर्खियों में छाई रहती हैं. (फोटो साभार: [email protected])

बीते साल श्रद्धा कपूर का नाम देश के शीर्ष सेलिब्रिटी फोटोग्राफरों में से एक रोहन श्रेष्ठ संग भी जोड़ा गया था. श्रद्धा और रोहन एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे और यहां तक कि दोनों की शादी की भी चर्चा थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. (फोटो साभार: [email protected])

साल 2021 अगस्त में शक्ति कपूर ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा था कि रोहन ने अभी तक श्रद्धा का हाथ नहीं मांगा है. अगर वह ऐसा करते हैं तो मैं श्रद्धा को सपोर्ट करूंगा और जब श्रद्धा चहेंगी, वह अपनी लाइफ में सेटल हो सकती हैं. (फोटो साभार: [email protected])

श्रद्धा कपूर ने हिट फिल्म आशिकी 2 में आदित्य रॉय कपूर के साथ काम किया था. फिल्म के बाद उनका नाम उनके को-स्टार से भी जोड़ा गया था. बताया गया कि श्रद्धा और आदित्य डेटिंग कर रहे थे. हालांकि इन-दोनों का रिश्ता एक्ट्रेस की मां को बिल्कुल पसंद नहीं था और बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया.(फोटो साभार: [email protected])

खबरें तो श्रद्धा कपूर और उनके रॉक ऑन 2 के को-एक्टर फरहान अख्तर की डेटिंग की भी काफी आम हुई थी. टीओआई के मुताबिक, श्रद्धा कपूर ने फरहान के साथ अपने अफेयर के बारे में खुलकर बात की थी. एक चीज ने सबको हैरान कर दिया था कि श्रद्धा और फरहान लिव इन में रह रहे थे, जब पिता शक्ति कपूर बेटी को वहां से जबरदस्ती अपने घर ले आए थे और फरहान अख्तर और शक्ति कपूर के बीच पंगा हो गया था.(फोटो साभार: [email protected])
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aditya Roy Kapur, Entertainment, Entertainment Special, Farhan akhtar, Shakti kapoor, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : March 03, 2023, 03:30 IST
#Shraddha #kapoor #birthday #affair #aditya #roy #kapour #farhan #akhtar #father #shakti #kapoor #big #step