Shehzada Twitter Review: खत्म हुआ इंतजार! दर्शकों के बीच पहुंचा ‘शहजादा’, जानिए लोगों को कैसी लगी फिल्म

Shehzada Twitter Review
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के फैंस का इंतजार खत्म हुआ। फाइनली आज फिल्म ‘शहजादा’ सिनेमाघरों तक पहुंच चुकी है। फैंस इस फिल्म का टीजर देखने के बाद से ही इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। आइए जानते हैं कि लोगों को ये फिल्म कैसी लग रही है। ‘शहजादा’ 2020 की तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलू’ की हिंदी रीमेक है। इस ओरिजनल फिल्म में अल्लू अर्जुन ने लीड रोल निभाया था। फिल्म इसलिए भी खास है कि इसमें कार्तिक पहली बार एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं। इससे पहले, मेकर्स ने ‘शहजादा’ को 10 फरवरी को रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन उन्होंने रिलीज को 17 फरवरी तक टाल दिया था।
Deepika Padukone इकॉनमी क्लास में सफर करती आईं नजर, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
बता दें गुरुवार को फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर चलाया गया था, जिसे देख कार्तिक आर्यन काफी खुश नजर आए थे। शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने अभिनय किया है और संगीत प्रीतम ने दिया है, जिसे भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्तिक आर्यन ने निर्मित किया है।
#Shehzada #Twitter #Review #खतम #हआ #इतजर #दरशक #क #बच #पहच #शहजद #जनए #लग #क #कस #लग #फलम