Shehzada does enormous business before release sells thousands tickets in advance

नई दिल्ली– शाहरुख खान (Shahrukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ (Pathaan) से बॉलीवुड ने 2023 की जबरदस्त शुरुआत की है. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कमाई का नया इतिहास रच दिया है. अब सभी फैंस की निगाहें इस हफ्ते रिलीज होने वाली कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) पर टिकी हैं. कल यानी कि 14 फरवरी से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. कार्तिक आर्यन के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा था. ऐसे में इस एक्टर की फिल्म ‘शहजादा’ से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे के दिन कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई. ऑडियंस को थिएटर तक खींचने के लिए वैलेंटाइन डे पर फिल्म की बुकिंग पर स्पेशल ऑफर भी रखा गया था. 14 फरवरी को ‘शहजादा’ की बुकिंग करने वालों को एक पर एक टिकट फ्री मिला है. कार्तिक और कृति की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को अबतक ऑडियंस का ठीक-ठाक रिस्पांस मिला है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर ‘शहजादा’ के प्री-बुकिंग नंबर शेयर किए हैं. तरण आदर्श के मुताबिक कार्तिक और कृति की इस फिल्म की रिलीज से पहले इसके 7 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.
‘SHEHZADA’ ADVANCE BOOKING… Tickets sold for *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Wednesday, 10.30 am.
⭐️ #PVR
Fri: 4,295⭐️ #INOX
Fri: 1,550⭐️ #Cinepolis
Fri: 1,450⭐️ Total tickets sold for *Day 1*: 7,295 pic.twitter.com/PdHGYEf7RR
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kartik aaryan, Kriti Sanon
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 20:30 IST
#Shehzada #enormous #business #release #sells #thousands #tickets #advance