मनोरंजन

Shehnaaz Gill tells Why girls do not trust boys Kabir Singh Film Star Shahid Kapoor says Find a girl promoting Farzi on chat show Desi Vibes


नई दिल्ली: शाहिद कपूर ‘कबीर सिंह’ वाले अंदाज में शहनाज गिल के शो में पहुंचे, तो एक्ट्रेस ने कह दिया कि आपने 2015 में मीरा राजपूत से शादी करके कई लड़कियों का दिल तोड़ दिया था. जब शहनाज गिल ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से पूछा कि क्या वे अपनी पत्नी के साथ ईमानदार हैं, तो दोनों के बीच रिलेशनशिप और लड़के-लड़कियों की सोच और नजरिये पर पूरी जिंदादिली के साथ बातचीत शुरू हो गई.

शाहिद ने ऐसे अंदाज में अपनी बात रखी, जिससे शहनाज को लगने लगा कि एक्टर पर ‘कबीर सिंह’ का किरदार सवार हो गया है. मीरा राजपूत से शादी करने के बाद जिन लड़कियों का दिल टूट गया था, एक्टर ने उनसे माफी मांगी. शाहिद का सॉरी मांगने का अंदाज ऐसा था कि शहनाज को बोलना पड़ा, ‘यह अजीब सा रिएक्शन था, मुझे डर लगा.’ इस पर शाहिद कहते हैं, ‘मैंने दिल से सॉरी बोला, किसी का दिल तोड़ने के लिए सॉरी बोलना चाहिए, लेकिन मैं पीछे जाकर चीजें सुधार नहीं सकता हूं. अब बहुत देर हो गई है.’

शहनाज यहां शाहिद कपूर की बात को पकड़कर कहती हैं, ‘बहुत देर हो गई, इसका क्या मतलब है? आप लॉयल हो ना?’ इस पर शाहिद अपनी सफाई में कहते हैं, ‘यहां मेरा मतलब सवाल से था. तुम मुझ पर शक कर रही हो? आपको यकीन नहीं है? लड़कियां ऐसे ही सवाल पूछती हैं, कभी सीधा सवाल नहीं पूछतीं.’

Tags: Shahid kapoor, Shehnaaz Gill


#Shehnaaz #Gill #tells #girls #trust #boys #Kabir #Singh #Film #Star #Shahid #Kapoor #Find #girl #promoting #Farzi #chat #show #Desi #Vibes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button