भारत

Shashi Tharoor Said Malfeasance Word On Bjp Pm Modi Jawaharlal Nehru Obsession


Shashi Tharoor News: बीते दिनों लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर नेहरू सरनेम नहीं इस्तेमाल करने को लेकर कटाक्ष किया. इसके बाद इस मुद्दे पर खूब राजनीति हुई. कांग्रेस ने पूरे प्रकरण पर जवाब भी दिया. वहीं अब एक सोशल मीडिया यूजर ने शशि थरूर से पूछा कि वो बीजेपी के ‘नेहरू ऑब्सेशन’ को लेकर क्या कोई शब्द देना चाहते हैं? इस पर थरूर ने जवाब दिया, ‘Malfeasance’. इसका हिंदी में अर्थ है ‘दुर्भावना’.

दरअसल, सोशल मीडिया यूजर ने दो पुराने मामलों का उल्लेख करते हुए कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद और महंगाई के लिए नेहरू को दोषी ठहराया है. ये भी बता दें कि नेहरू को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. पीएम ने अपने हालिया भाषण में भी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किया था.

‘नेहरू सरनेम रखने में शर्म आती है?’

पीएम मोदी ने लोकसभा में पूछा कि गांधी परिवार के लोग नेहरू सरनेम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते. उन्होंने कहा, ‘…अगर नेहरू जी का नाम हमारे छोड़ देते हैं, तो हम अपनी गलती को सुधार लेंगे, क्योंकि वो देश के पहले प्रधानमंत्री थे… लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से क्यों डरता है?… नेहरू सरनेम रखने में शर्म आती है? शर्म किस बात की?’

‘आप हमसे सवाल क्यों करते हैं?’

पीएम ने आगे कहा, ‘…जब परिवार इतनी बड़ी शख्सियत को स्वीकार करने को तैयार नहीं है, तो आप हमसे सवाल क्यों करते हैं?’ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के बयान की निंदा की और पूछा कि भारत में कौन नाना के नाम का सरनेम इस्तेमाल करता है. 

कांग्रेस ने दिया ये जवाब

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘भारत की संस्कृति को न जानने वाला एक नासमझ इंसान ही, इतने जिम्मेदार पद पर बैठकर ऐसी बात कह सकता है जो प्रधानमंत्री ने कही है. इस देश के किसी भी व्यक्ति से पूछिए अपने नाना का सरनेम इस देश में कौन लगाता है? अब अगर उन्हें देश की संस्कृति की जानकारी नहीं है तो इस देश को भगवान ही बचा सकता है.’

ये भी पढ़ें- Jamiat Ulema-e-Hind: ‘न राम, न शिव उस वक्त सिर्फ अल्लाह थे’, मौलाना अरशद मदनी के बिगड़े बोल, कहा- आदम था तुम्हारा पूर्वज


#Shashi #Tharoor #Malfeasance #Word #Bjp #Modi #Jawaharlal #Nehru #Obsession

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button