Shark Tank India 2: A man told such a business plan in the show, sharks offered blank checks Shark Tank India 2: शो में एक बंदे ने बताया ऐसा बिजनेस प्लान, शार्क्स ने ऑफर कर दिए ब्लैंक चेक

Shark Tank India 2
Shark Tank India 2: टीवी का ऑन्त्रप्रिन्यॉर बेस्ड शो ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ बहुत जल्द ही दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गया है। यहां शार्क्स के आपसी झगड़े और बहस लोगों को काफी मजेदार लगते हैं। क्योंकि डील्स क्रैक करने के लिए वह किसी भी हद तक जाते हैं। वहीं अब ‘शार्क टैंड इंडिया 2’ के ताजा एपिसोड में एक शख्स ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आया जिसे सुनने के बाद सारे शार्क्स उसे ब्लैंक चेक देने के लिए तैयार हो गए।
मजेदार है ये प्रोमो –
इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि सारे शार्क्स आपस में भिड़ गए और शख्स ने ऐसा प्लान बताया कि इससे डील करने के लिए सारे शार्क्स बेताब नजर आए। हालांकि इस प्रोमो में यह नहीं बताया कि प्लान क्या है, लेकिन इसे देखकर इतना जरूर समझ आ रहा है कि यह डील तगड़ी है। इसे सुनकर पीयूष बंसल ने कहा कि मैं आपको एक ऑफर देता हूं। आप 50 लाख रुपये लेने आए थे न। मैं आपको 1, 1. 5 या 2 करोड़ तक देने के लिए तैयार हूं, वह भी आपकी वैल्यूएशन पर।
शार्क ने ऑफर किया ब्लैंक चेक-
पीयूष की यह बात सुनकर अमन गुप्ता कहते हैं कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी को ओपन ऑफर दिया जा रहा है। इतनी देर में पीयूष ब्लैंक चेक लेकर शख्स के पास दौड़ते हैं और कहते हुए जाते हैं कि तू भर लियो, मैं तुझे ये ब्लैंक चेक दे रहा हूं। नमिता थापर, विनीता सिंह और अनुपम मित्तल के बीच भी इस बिजनेस डील को लेकर बहस होती नजर आती है। हालांकि, यह तो वक्त पर ही पता चलेगा कि आखिर यह डील है कैसी और इसमें यह शख्स कहां से क्या लेकर आया है।
इसका पहला सीजन दर्शकों के बीच बहुत हिट हुआ था। ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे सोनी टीवी चैनल पर आता है।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 16: इस कंटेस्टेंट का मोह-माया से भर गया मन, शालीन भनोट के हाथ लगी किस्मत की चाबी
Pathaan Update: फिल्म ‘पठान’ ने कर दी मौज! जोरदार बिजनेस के बाद भारतीय फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
#Shark #Tank #India #man #told #business #plan #show #sharks #offered #blank #checks #Shark #Tank #India #श #म #एक #बद #न #बतय #ऐस #बजनस #पलन #शरकस #न #ऑफर #कर #दए #बलक #चक