बिज़नेस

Share Market Dividend Stocks Next Week Adani Enterprises ACC Ambuja Cement MPhasis Etc


Share Market News: यह सप्ताह शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स के लिए काफी शानदार साबित होने वाला है. इस कारोबारी सप्ताह के दौरान कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend Stocks) होने वाले हैं. इनमें अडानी समूह के 3 शेयरों का भी नाम शामिल है.

1 शेयर पर 50 रुपये का लाभांश

इस सप्ताह कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इस सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में सबसे बड़ा नाम अडानी समूह के फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ex-Dividend) का है. इसके अलावा एसीसी सीमेंट (ACC Ex-Dividend) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement Ex-Dividend) के शेयर भी एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं. सप्ताह के दौरान एमफैसिस (MPhasis Ex-Dividend) का शेयर भी एक्स-डिविडेंड होगा, जिसके निवेशकों को हर शेयर पर 50 रुपये का लाभांश मिलने वाला है.

3 जुलाई (सोमवार)

सप्ताह के पहले दिन एक्सटेल इंडस्ट्रीज, बालाजी एमाइन्स, जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज और ज्योति लैब के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.

4 जुलाई (मंगलवार)

मंगलवार को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में मोतीलाल ओसवाल और पंजाब एंड सिंध बैंक जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इनके अलावा अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स, एग्रो टेक फूड्स और टाइड वाटर ऑयल भी मंगलवार को ही एक्स-डिविडेंड हो रही हैं.

5 जुलाई (बुधवार)

सप्ताह के तीसरे दिन एमफैसिस का शेयर एक्स-डिविडेंड होगा, जिसके बोर्ड ने 50 रुपये प्रति शेयर का जबरदस्त लाभांश देने का ऐलान किया है. इसके अलावा दीपक स्पिनर्स और सुंदरम फाइनेंस के शेयर भी 5 जुलाई को एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.

6 जुलाई (गुरुवार)

सप्ताह के चौथे दिन चार शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. गुरुवार को एक्स डिविडेंड होने वाले शेयरों में एलीगेंट मार्बल्स एंड ग्रेनी इंडस्ट्रीज, आईडीबीआई बैंक, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और यशो इंडस्ट्रीज शामिल हैं.

7 जुलाई (शुक्रवार)

सप्ताह के अंतिम दिन एक्स-डिविडेंड होने वालों में कई बड़े नाम शामिल हैं. सबसे बड़ा नाम अडानी समूह के फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज का है. उसके अलावा सप्ताह के अंतिम दिन केयर रेटिंग्स, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: एक रात की कमाई 100 करोड़ से ज्यादा, कई टॉप कंपनियों पर भारी हैं अकेली टेलर स्विफ्ट

#Share #Market #Dividend #Stocks #Week #Adani #Enterprises #ACC #Ambuja #Cement #MPhasis

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button