मनोरंजन

Shahid Kapoor Lookalike Doppelganger Shaanu Tiwari Videos Are All Over The Internet


Shahid Kapoor look-A-Like Man : हमने आपको अक्सर बॉलीवुड सितारों के कई हमशक्ल दिखाए होंगे. जबसे सोशल मीडिया पर रील बनाने का चलन बढ़ा है तब से इन सितारों के हमशक्ल की गिनती भी बढ़ती जा रही है. आइए आज हम आपके लिए एक और सितारे का एक और हमशक्ल लेकर आए हैं. आज हम आपको शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का यंगर वर्जन दिखाने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है. शाहिद कपूर के हमशक्ल को देखने के बाद यकीनन आपको विवाह वाले प्रेम की याद तो जरूर आ जाएगी. अगर आपने शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म विवाह देखी है तो आप इस शख्स से बिल्कुल रिलेट कर पाएंगे.

मिलिए शाहिद कपूर के हमशक्ल से…
वही नैन नक्श, वही बाल, और वही मुस्कान लिए वीडियो में नजर आ रहे इस शख्स का नाम शाहिद कपूर नहीं बल्कि शानू तिवारी है. शाहिद कपूर के गाने और डायलॉग पर वीडियो बनाते हुए शानू तिवारी इतने फेमस हो चुके हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 110k से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. जी हां सोशल मीडिया पर इनके वीडियोस खूब वायरल होते नजर आते हैं. गाने में जिस तरह शानू को लिप्सिंग करते देखा गया है उसे देखने के बाद फैंस को अपने कबीर सिंह की ही याद आ गई है.


शानू तिवारी हैं शाहिद के हमशक्ल
शाहिद कपूर के हमशक्ल को सोशल मीडिया पर चाहने वालों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. इनकी कई वीडियोस को मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं. शाहिद कपूर के चाहने वाले इस शख्स की वीडियो पर शाहिद कपूर को टैग कर रहे हैं. शानू तिवारी को शायरी करने का भी बेहद शौक है. इन्होंने अपना एक हाईलाइट सेशन शेरो शायरी के नाम कर रखा है. वीडियो देखकर एक यूजर कमेंट कर रहा है- आईला शाहिद कपूर…तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है -शाहिद का हमशक्ल…

ये भी पढ़ें: –Madhubala के हैं फैन…तो वैलेंटाइन डे के दिन OTT पर भूल से भी एक्ट्रेस की इन मूवीज को न करें मिस


#Shahid #Kapoor #Lookalike #Doppelganger #Shaanu #Tiwari #Videos #Internet

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button