मनोरंजन

Shahid Kapoor Has Been Abused As A Child Amidst Trolling Of Kabir Singh


Shahid Kapoor On Physical Abuse: शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को लोगों ने खासा पसंद किया था. हालांकि इस फिल्म में प्यार को फिजिकल एब्यूज की तरह दिखाने पर इसे विवादों का भी सामना करना पड़ा था. अब शाहिद कपूर ने नए बयान ने इन्हें और हवा दे दी है. दरअसल कबीर सिंह के खिलाफ चल रही आलोचनाओं के बीच शाहिद कपूर ने उनके साथ बचपन में हुए फिजिकल एब्यूज की बात कही है.

शाहिद के साथ हुआ शारीरिक शोषण
मिड डे को दिए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया कि वो बचपन में शारीरिक शोषण का शिकार हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने बचपन में शारीरिक शोषण देखा है. लेकिन ये एक बहुत ही साधारण लड़की और एक बहुत ही प्रतिभाशाली, आक्रामक, अशांत लड़के के बीच की प्रेम कहानी थी और इस तरह की चीजें हर दिन होती रहती हैं.’

हर लीड रोल अच्छा नहीं होता – शाहिद कपूर
शाहिद ने ये भी स्पष्ट किया कि वो कबीर सिंह के किरदार को ‘हीरो’ या ‘एंटी-हीरो’ के रूप में नहीं, बल्कि सिर्फ एक कहानी के नायक के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा कि हर लीड रोल अच्छा आदमी नहीं होता, ठीक वैसे ही जैसे देवदास इसलिए नहीं था क्योंकि उसने पारो का शारीरिक शोषण किया था. हालांकि, शाहिद ने ये स्पष्ट करने में देर नहीं की, कि उन्हें लगता है कि देवदास एक बेहतरीन फिल्म है.

‘हम सभी पूरी तरह सही नहीं हैं’
शाहिद ने आगे बताया, “मेरा कहना ये है कि क्या प्यार में हम सबने गड़बड़ नहीं की है? क्या हम सभी पूरी तरह सही हैं? हर कोई दूसरा मौका पाने का हकदार है, चाहे वो कितने भी बेकार क्यों न हों. यदि आप कह रहे हैं, ‘ये लड़का एक महान व्यक्ति है! उसने सब कुछ ठीक कर दिया’ ऐसा किसी ने नहीं कहा. आप प्रोमो देखिए, उस प्रोमो की हर लाइन कहती है, वो परेशान है और हर चीज से उसे गुस्सा आ रहा है. उसे समाज एक्सेप्ट नहीं करता.”

यह भी पढ़ें: दिवालिया-कर्जदार हो गए Amitabh Bachchan ने बैंक वालों के सामने जोड़ लिए थे हाथ, इस एक्टर ने किया खुलासा

#Shahid #Kapoor #Abused #Child #Trolling #Kabir #Singh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button