भारत

Shah Rukh Khan Woman First Meeting With Shah Rukh Khan Twitter Story Pathan Collection


Shah Rukh Khan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. रिलीज होने के 4 दिन बाद भी पठान कमाई के रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है. दर्शकों का प्यार शाहरुख खान के लिए हमेशा की ही तरह इस फिल्म के लिए भी बरस रहा है. यह इस मायने में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि कई संगठनों से इस फिल्म का बायकॉट किया था. 

हाल ही में, एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख खान के साथ अपने बचपन में हुई मुलाकात की कहानी शेयर की, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. ट्विटर यूजर रुद्राणी ने एक ट्वीट में कहा, “जैसा कि पठान बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में एक बार फिर से शेयर करने का समय आ गया है जब मैं शाहरुख से एक बच्चे के रूप में मिली थी. वह एक दयालु और सज्जन इंसान हैं.” रुद्राणी ने ये पोस्ट 2 नवंबर, 2021 को शाहरुख खान के जन्मदिन पर शेयर की थी.

मेरी और शाहरुख खान की मुलाकात…

रुद्राणी ने ट्विटर पर कहा कि वह शाहरुख से 2001 में फिल्म ‘अशोका’ की शूटिंग के दौरान मिली थीं. रुद्राणी ने ट्वीट में कहा, “मेरी और शाहरुख खान की मुलाकात साल 2001 में हुई थी, उस समय मैं 6वीं कक्षा में थी और स्कूल के द टेलीग्राफ अखबार के लिए लिए स्वेच्छा से काम कर रही थी. शाहरुख ‘अशोका’ की शूटिंग के लिए कोलकाता में थे. मैं और एक साथी पत्रकार उनका इंटरव्यू लेना चाहते थे!”

रुद्राणी ने कहा, “सुपरस्टार शाहरुख से मिलने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी थी और इनके बीच में सिर्फ हम दो स्कूली बच्चे थे. द पार्क होटल में बड़े पत्रकारों की एक लंबी कतार थी, जो उनसे मिलने का इंतजार कर रहे थे. कुछ लोग हम पर हंस रहे थे.”

जब शाहरुख 15 मिनट मिलने के लिए तैयार हुए

रुद्राणी ने लिखा, शाहरुख की टीम ने कहा कि उनसे मिलना मुश्किल है, हालांकि उन्होंने अनुरोध स्वीकार कर लिया और 15 मिनट मिलने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद हम अंदर आ गए. वहां शाहरुख खान थे, उन्होंने हमें देखा और मुस्कुराए.. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, तुम दोनों मुझे अपना नाम बताओ.’ शाहरुख ने हमसे अपने जीवन के बारे में विस्तार से बात की, हमारे साथ दोस्त की तरह व्यवहार किया और उनके फोन की घंटी बजने पर माफी मांगी.”

शाहरुख ने हमसे 45 मिनट तक बात की

रुद्राणी ने कहा, उस इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान विनम्र, मृदुभाषी और मजाकिया मूड में थे. रुद्राणी ने आगे कहा, हम बच्चे थे और कई पत्रकार बाहर इंतजार कर रहे थे. शाहरुख ने हमसे 45 मिनट तक बात की. उनकी टीम हमसे नाराज थी लेकिन हम परवाह किए बगैर इनसे बातें करते रहे.” ट्विटर पर रुद्राणी के ट्वीट को लेकर लोग शाहरुख खान की तारीफ कर रहे हैं.

पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. फिल्म अब तक विश्व में 429 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है, जिसमें से 265 करोड़ रुपये भारत और 164 करोड़ रुपये विदेशों से कमाए हैं. 

यह भी पढ़ें: मंत्री नब किशोर दास की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं


#Shah #Rukh #Khan #Woman #Meeting #Shah #Rukh #Khan #Twitter #Story #Pathan #Collection

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button