मनोरंजन

Shah rukh khan reply to ask srk tweet about fan 2 actor smart answer to fans during ask srk session


नई दिल्ली: वेलेंटाइन डे के खास मौके पर भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बिजी शेड्यूल से फैंस के लिए वक्त निकाला. वैसे शाहरुख अपने फैंस का बहुत ध्यान रखते हैं. समय-समय पर उनस रूबरू भी होते है. फैंस को अपने चहीते स्टार से उनके मन की बात जानने का मौका मिल जाता है. लेकिन इस बार के सेशन में तो एक फैंस ने शाहरुख को ही धमकी दे दी. लेकिन शाहरुख ने अपने इस फैंस को बड़े ही अनोखे अंदाज में हैंडल किया. शाहरुख का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शाहरुख जब भी आस्क एसआरके सेशन शुरू करते हैं. फैंस के सवालों की झड़ी लग जाती है. कई बार शाहरुख सबके सवालों का जवाब देते हैं. लेकिन कई बार कुछ सवाल छूट भी जाते हैं. सवालों की लिस्ट इतनी लंबी जो होती है. इसी तरह शाहरुख एक फैंस का जवाब नहीं दे पाए. लेकिन फैंस के सवाल का जवाब ना देना शाहरुख को बहुत भारी पड़ा.

shah rukh khan

Twitter/Screenshort

फैंस ने किया किंग खान से सवाल
शाहरुख के सेशन आस्क मी एनीथिंग में फैंस अक्सर शाहरुख से सवाल करते हैं. शाहरुख भी बड़े बेबाक अंदाज में फैंस के सवालों का जवाब देते हैं. लेकिन कई बार शाहरुख कुछ सवालों का जवाब नहीं दे पाते. इसी तरह एक फैन बौखला गया और लिखा: “सर अगर इस बार मेरी बात का जवाब नहीं मिला तो आपको फैन पार्ट 2 बनाने की जरूरत पढ़ सकती है.” दरअसल, सेशन में फैन ने शाहरुख की फिल्म ‘फैन’ को लेकर सवाल किया था. इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आए थे.

प्रियंका चोपड़ा की ‘लव अगेन’ का ट्रेलर रिलीज, पति निक जोनास संग करेंगी स्क्रीन शेयर, एक क्लिप पर अटकी नजरें

शाहरुख ने दिया करारा जवाब
शाहरुख ने भी फैन के इस सवाल का करारा जवाब दिया और लिखा, मैं वैसे भी फैन 2 नहीं बनाऊंगा!! कर ले जो करना है हाहा. वहीं शाहरुख के इस बेबाकी वाले जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा, प्लीज पार्ट 2 को लेकर कोई कोशिश ना करें. वह डरावना था. वहीं दूसरे फैन ने एक्टर को धूम 4 बनाने की सलाह दी है. जिससे शाहरुख का वैलेंटाइन डे स्पेशल #AskSRK सेशन खास बन गया.

बता दें, साल 2016 में शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी दिल्ली के लड़के गौरव के इर्द-गिर्द पिरोई गई थी, जो सुपरस्टार आर्यन खन्ना का जबरदस्त फैन होता है. किंग खान की ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Tags: Entertainment news., Shah rukh khan

#Shah #rukh #khan #reply #srk #tweet #fan #actor #smart #answer #fans #srk #session

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button