मनोरंजन

Shah Rukh Khan And Suhana Khan To Start Shooting For Sujoy Ghosh Film King In January


King: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में हैं. तो वहीं उनकी लाडली सुहाना खान भी अपनी डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटी हुई हैं. इसी बीच अब दोनों के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर वह खुशी से झूम उठेंगे.

पहली बार पापा शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी सुहाना खान
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख और सुहाना एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिल्वर स्क्रीन पर बहुत जल्द पिता और बेटी की जोड़ी साथ में नजर आने वाली है. इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं. ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है.


 डंकी का है फैंस को बेसब्री से इंतजार 
वहीं डंकी की बात करें तो फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो डंकी में 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो इंग्लैंड जाने का सपना देखते हैं. वहीं अपने सभी दोस्तों का जिम्मा हार्डी यानी शाहरुख खान के कंधों पर होता है. बता दें कि फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. वहीं इस साल जिस तरह से किंग खान की फिल्म पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. उस हिसाब से फैंस को भी शाहरुख की इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें होगीं.  

इस दिन रिलीज होगी ‘द आर्चीज’
जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी ‘द आर्चीज’ 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.  इनमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का नाम शामिल हैं. ‘द आर्चीज़’ के अन्य स्टार्स में मिहिर आहूजा, अदिति सहगल, युवराज मेंदा और वेदांग रैना शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 Advance Booking Day 10: बॉक्स ऑफिस पर बेहद खस्ता है ‘टाइगर 3’ की हालत, अब एडवांस बुकिंग में भी फिल्म की घटती कमाई ने बढ़ाई टेंशन, जानें- 10वें दिन की रिपोर्ट


#Shah #Rukh #Khan #Suhana #Khan #Start #Shooting #Sujoy #Ghosh #Film #King #January

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button