Senior Citizen Saving Scheme VS Bank FD Know Which Banks Offer More Interest Rate

SCSS vs Bank FD: वरिष्ठ नागरिकों के पास वैसे तो निवेश के कई विकल्प मौजूद है, लेकिन आज भी वह छोटी बचत योजनाएं और बैंक की एफडी स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं. सीनियर सिटीजन स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्पेशल स्कीम है, जिसमें जुलाई से सितंबर 2023 के बीच 8.2 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि सरकार हर तिमाही पर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर तय करती है.
वहीं कई ऐसे बैंक हैं, जो सीनियर सिटीजन को बैंक एफडी पर तगड़ा रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. हम आपको उन बैंक एफडी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जो SCSS से ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. इस लिस्ट को बैंक बाजार डॉट कॉम की डाटा के अनुसार तैयार किया गया है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में जानें खास बातें
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल स्कीम है. इस स्कीम में आप कुल 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम पर निवेश की गई राशि पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. इस स्कीम में आप 1,000 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. वहीं टैक्स छूट की बात करें तो इसमें इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट मिलता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं किन किन बैंकों में सीनियर सिटीजन को SCSS से ज्यादा ब्याज दर इस अवधि की एफडी पर मिल रहा है.
इन बैंकों की एफडी पर मिल रहा ज्यादा ब्याज दर
1. यस बैंक
प्राइवेट सेक्टर का बैंक यस बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एफडी स्कीम पर अधिकतम 8.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
2. बंधन बैंक
बंधन बैंक 60 वर्ष से अधिक के ग्राहकों को 8.35 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
3. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 8.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
4. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9.6 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
5. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन एफडी पर 9.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
6. ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
7. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 60 वर्ष से अधिक के ग्राहकों को 8.6 फीसदी ब्याज दर एफडी स्कीम पर ऑफर कर रहा है.
8. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी एफडी स्कीम पर सीनियर सिटीजन को 9.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
#Senior #Citizen #Saving #Scheme #Bank #Banks #Offer #Interest #Rate