बिज़नेस

SCSS Limit Hike Impact Several Bank Hikes Fd Rates After Scss Limit Increased Know Details


SCSS Limit Hike Impact: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट 2023 के भाषण में देश के हर वर्ग के लिए कई ऐलान किए थे. वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा देते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) की डिपॉजिट लिमिट को बढ़ाकर 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद पोस्ट ऑफिस की यह स्मॉल सेविंग स्कीम ग्राहकों के लिए और आकर्षक बन गई है. इस ऐलान के बाद से कई बैंकों ने भी अपने एफडी की ब्याज दरों में लगातार इजाफा किया है. कई बैंक एफडी स्कीम पर सीनियर सिटीजन्स को 9 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि 60 साल से अधिक के लोगों को लिए SCSS या बैंक एफडी में से कौन सी स्कीम ज्यादा बेहतर है. आइए जानते हैं इस बारे में-

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme)-

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत 60 वर्ष से अधिक का कोई भी भारतीय नागरिक अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है. इसमें नागरिकों को 8 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज दर मिल रहा है. इस स्कीम की खास बात से है कि इसमें मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. अगर आप 30 लाख रुपये इस खाते में जमा करते हैं तो आपको मंथली के हिसाब से 20 लाख का ब्याज मिलेगा.

एसबीआई अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash)

paisa reels

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च किया है. इस स्कीम का नाम है अमृत कलश स्कीम. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.

यूनिटी बैंक एफडी स्कीम (Unity Small Finance Bank)

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9.5 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह ब्याज 1001 दिन की अवधि पर ऑफर किया जा रहा है. वहीं बैंक 181 से 201 और 501 दिन की एफडी पर 9.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

बंधन बैंक एफडी स्कीम (Bandhan Bank FD)

बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंधन बैंक भी सीनियर सिटीजन को एफडी स्कीम पर तगड़ा ब्याज दर ऑफर कर हा है. बैंक 600 दिन की एफडी पर 8.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं 3 से 5 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एफडी स्कीम (Central Bank of India FD)

वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 444 दिन की एफडी पर 7.85 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं non-callable डिपॉजिट पर पर बैंक 444 दिन की अवधि में 8.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी स्कीम (Jana Small Finance Bank FD)

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटीजन को 2 से 3 साल की छोटी अवधि में 8.8 फीसदी तरह का तगड़ा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 3 से 5 साल की एफडी पर 8.05 फीसदी और 1 से 2 साल की एफडी पर 1 से 2 साल तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

SCSS या FD कौन सा है बेहतर ऑप्शन?

गौरतलब है कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एक सरकार द्वारा गारंटी प्राप्त स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपको पूरा जमा राशि पर सुरक्षा है. वहीं एफडी स्कीम में केवल 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा गारंटी रहती है. इसके साथ ही SCSS में निवेश पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है. वहीं बैंक एफडी में यह फायदा केवल टैक्स सेवर एफडी पर ही मिलता है.

ये भी पढ़ें-

Government Scheme: सरकार की ये योजना बेटियों के शादी के लिए देती है 51 हजार रुपये, जानिए किसे मिलेगा लाभ

#SCSS #Limit #Hike #Impact #Bank #Hikes #Rates #Scss #Limit #Increased #Details

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button