बिज़नेस

SBI Cardless Cash: SBI ने दी जबरदस्त सुविधा, कैश के लिए नहीं होगी कार्ड की जरूरत, किसी भी ATM से करें विड्रॉ



<p>देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एक जबरदस्त सुविधा दी है. इस सुविधा के बाद अब एसबीआई के ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से कार्डलेस विड्रॉल कर सकते हैं, यानी बिना कार्ड का इस्तेमाल किए एटीएम से कैश निकाल सकते हैं.</p>
<p>किसी भी एटीएम से निकालें पैसे</p>
<p>स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रविवार को इसकी जानकारी दी. सरकारी बैंक ने बताया कि उसने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत एसबीआई के ग्राहक अब बिना अपने कार्ड का इस्तेमाल किए किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. अभी तक एसबीआई कार्डलेस विड्रॉल यानी बिना कार्ड का इस्तेमाल किए कैश निकालने की सुविधा सिर्फ अपने एटीएम पर ही दे रहा था.</p>
<h3>कोई भी कर सकता है ऐप का इस्तेमाल</h3>
<p>एसबीआईने इसके साथ ही अपने डिजिटल बैंकिंग ऐप योनो को नया कलेवर भी प्रदान किया. योनो ऐप को एसबीआई ने ग्राहकों की बदलती जरूरतों के हिसाब से अपडेट किया है. अब इस ऐप का इस्तेमाल दूसरे बैंक के ग्राहक भी यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए कर सकते हैं. इसका मतलब हुआ कि अब किसी भी बैंक के ग्राहक एसबीआई के योनो ऐप से यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं.</p>
<h3>योनो ऐप पर यूपीआई के ये फीचर</h3>
<p>एसबीआई ने बताया कि उसने 68वें बैंक दिवस की पृष्ठभूमि में ये बदलाव किए हैं. बैंक के अनुसार, अब योनो ऐप का नाम &lsquo;योनेा फोर एवरी इंडियन&rsquo; हो गया है और ताजे बदलाव इसी को सच बनाने को लेकर हैं. अपडेट होने के बाद योनो ऐप हर किसी के लिए उपयोगी हो गया है. अब योनो ऐप पर किसी भी बैंक के ग्राहक स्कैन एंड पे, पे बाय कॉन्टैक्ट्स, रिक्वेस्ट मनी समेत यूपीआई के तमाम फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.</p>
<h3>एसबीआई चेयरमैन का बयान</h3>
<p>स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश खारा ने इस बारे में बयान में कहा कि एसबीआई अत्याधुनिक डिजिटल बैंकिंग समाधान मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जो हर भारतीय को वित्तीय आजादी व सहूलियत से सशक्त बनाते हैं. हमारे ग्राहकों की निर्बाध व सुखद डिजिटल अनुभव की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योनो ऐप को नया कलेवर दिया गया है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="नमक के दाने से छोटा बैग, दाम 51 लाख" href="https://www.abplive.com/web-stories/worlds-smallest-bag-handbag-smaller-than-a-grain-of-salt-business-2444532" target="_blank" rel="noopener">नमक के दाने से छोटा बैग, दाम 51 लाख</a></strong></p>
#SBI #Cardless #Cash #SBI #न #द #जबरदसत #सवध #कश #क #लए #नह #हग #करड #क #जररत #कस #भ #ATM #स #कर #वडर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button