मनोरंजन

Salman khan govinda was the first choice of biwi number 1 actor Left the film because of Sushmita Sen


नई दिल्ली: फिल्म ‘बीवी नंबर वन’ में सलमान खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. यही वही समय था जब करिश्मा कपूर और गोविंदा की जोड़ी भी काफी पॉपुलर थी. फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट हुई. लेकिन इस फिल्म में पहले गोविंदा नजर आने वाले थे. लेकिन किस्मत से ये फिल्म सलमान के हाथों लगी. गोविंदा ने एक एक्ट्रेस की वज से इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ में करिश्मा कपूर एक आदर्श गृहिणी के किरदार में नजर आई थीं. वहीं फिल्म में दूसरी तरफ सुष्मिता सेन को ने रूपाली नाम की एक मॉर्डन लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म में सुष्मिता का किरदार एक ग्रे शेड वाला किरदार था. जो सलमान और करिश्मा की शादी-शुदा जिंदगी बर्बाद कर देती है. ‘वहीं सलमान खान इस फिल्म में हमेशा की तरह प्रेम के किरदार में नजर आए थे, जो अपनी सीधी सादी पत्नी को धोखा देने की कोशिश करता है. फिल्म का कॉन्सेप्ट लोगों को बहुत पसंद आया था.

सलमान नहीं थे पहली पसंद
डायरेक्टर डेविड धवन अक्सर नंबर सीरीज वाली फिल्में लेकर आते हैं. गोविंदा के साथ उन्होंने हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1 जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. बीवी नंबर 1 के डायरेक्शन की कमान भी उन्हीं के हाथों में थी. लेकिन इस फिल्म में गोविंदा की जगह सलमान खान नजर आए थे. हालांकि सलमान भी डेविड के धवन की लिस्ट के हीरो थे. लेकिन वो गोविंदा के साथ नंबर 1 सीरीज की कई फिल्में बना चुके थे तो ऐसे में गोविंदा को इस फिल्म में लेना उनके लिए फिल्म के हिट होने की गारेंटी थी. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. बावजूद इसके फिल्म हिट साबित हुई थी.

इस हीरोइन की वजह से छोड़ी थी फिल्म!
साल 1999 में आई ‘बीवी नंबर 1’ की कहानी गोविंदा को फोकस में रखकर ही लिखी गई थी. गोविंदा ने जब स्क्रिप्ट सुनी तो वह इस फिल्म को करने के लिए राजी भी हो गए थे. लेकिन एक वजह के चलते उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी थी. दरअसल, फिल्म की दूसरी हीरोइन सुष्मिता सेन वो वजह थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा सुष्मिता के साथ फिल्म में काम करने के लिए तैयार नहीं थे. ऐसा कहा जाता है. गोविंदा की इस बार पर मेकर्स में सहमती नहीं बन पाई और उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी. बाद में ये फिल्म सलमान को किस्मत से मिली.

बता दें कि साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ सलमान खान, करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन, तब्बू, सैफ अली खान और अनिल कपूर जैसे स्टार्स नजर आए थे. इस मल्टीस्टारर फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Tags: Govinda, Karishma Kapoor, Saif ali khan, Salman khan, Sushmita sen

#Salman #khan #govinda #choice #biwi #number #actor #Left #film #Sushmita #Sen

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button