Salman khan and madhuri dixit starrer film hum aapke hain koun premier bring bad news for suraj badjatya but advise aditya chopra changed the scenario

मुंबई. सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन ने युवाओं के बीच सनसनी फैला दी थी. इस फिल्म की रोमांटिक जोड़ी साल 1994 में काफी पसंद की गई. इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गानों ने जमकर धूम मचाई. डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 111 करोड़ रुपये कमाई कर चुकी है. लेकिन फिल्म के प्रीमियर पर ऑडियंस का रिएक्शन बिल्कुल ही उलट था. प्रीमियर पर पहुंचे दर्शकों के रिएक्शन से फिल्म का फ्लॉप तय मान लिया गया था. इससे फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को भी तगड़ा झटका लगा था.
आदित्य चोपड़ा की सलाह से बदल गई फिल्म दी दिशा
हालांकि फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा ने सूरज बड़जात्या को सलाह दी. आदित्य चोपड़ा ने कहा कि आप फिल्म में कुछ बदलाव करें और फिल्म जरूर चलेगी. सूरज बड़जात्या ने खुद इस किस्से का खुलासा किया है. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने डॉकुमेंट्री सीरीज द रोमांटिक्स (The Romantics) रिलीज की है. इसी मौके पर पहुंचे सूरज बड़जात्या ने साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म हम आपके हैं कौन के किस्से शेयर किए हैं. सूरज बड़जात्या ने बताया कि फिल्म बनकर तैयार हो गई थी. रिलीज के पहले इंडस्ट्री के लोगों के लिए लिबर्टी थिएटर में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था.
प्रीमियर पर अच्छा नहीं मिला था रिस्पॉन्स
प्रीमियर पर फिल्म का रिस्पॉन्स ज्यादा अच्छा नहीं था. इससे सूरज बड़जात्या थोड़ा सहम गए थे. सूरज बड़जात्या ने बताया कि आदित्य चोपड़ा मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि परेशान मत होईये, आपने शानदार फिल्म बनाई है. फिल्म से ढाई गाने हटा दो फिल्म सुपरहिट रहेगी. इसके बाद हमने भी आदित्य चोपड़ा की सलाह मानी और फिल्म से 2 गाने हटा दिए. फिल्म रिलीज होने के बाद सुपरहिट रही.
फिल्म रही थी सुपरहिट
इसके बाद मैंने फैसला किया कि अब मैं केवल वही फिल्म बनाउंगा जो मुझे अच्छी लगेगी. ऑडियंस को हम यह नहीं कह सकते कि उन्हें सिनेमा की समझ नहीं है. लोग बहुत स्मार्ट हैं अच्छी फिल्में देखते हैं. हम आपके हैं कौन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के साथ सलमान खान के करियर को भी बूस्ट किया था. सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी इस फिल्म में सुपरहिट रही थी. दोनों की लवस्टोरी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग भी काफी पॉपुलर रहे थे. हम आपके हैं कौन सलमान खान के करियर की कुछ शानदार फिल्मों में गिनी जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Madhuri dixit, Salman khan
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 11:06 IST
#Salman #khan #madhuri #dixit #starrer #film #hum #aapke #hain #koun #premier #bring #bad #news #suraj #badjatya #advise #aditya #chopra #changed #scenario