दुनिया

Pakistan Army Vs Imran Khan Ex PM Slams Pak Army Officer Says You Were Not Even Born When I Was Represented Country


Pakistan Army Vs Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) गिरफ्तारी और टॉर्चर किए जाने के बावजूद मुखर होकर पाक सेना (Pakistan Army) की आलोचना कर रहे हैं. इमरान ने अपने ताजा बयान में सेना के प्रवक्ता को खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर वह सियासत करना चाहते हैं तो अपनी सियासी पार्टी बना लें.

इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग के डीजी मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी (DG ISPR) का नाम लेकर उन पर निशाना साधा. दरअसल, अहमद शरीफ चौधरी ने हाल में ही इमरान खान को अपने एक बयान में ‘पाखंडी’ कहा था. इस पर इमरान ने कहा, ‘सुनो मिस्टर डीजी आईएसपीआर… तब आप पैदा भी नहीं हुए थे, जब मैं दुनिया में मुल्क का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसका नाम रोशन कर रहा था. इज्जत दिलवाई थी अपने मुल्क को. तुम्हें, मुझे पाखंडी कहने पर शर्म आनी चाहिए.’

‘सियासत कर रहे हैं तो अपनी पार्टी क्यों नहीं बना लेते’
इमरान यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘आप सियासत कर रहे हैं तो आप अपनी सियासी पार्टी क्यों नहीं बना लेते. आपको किसने अधिकार दिया कि आप मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगाएं. ऐसा बोलते हुए कुछ तो लिहाज करो.’

‘बाजवा ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा’
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान बोले, ‘जब मैं पाकिस्तान का वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) था तो सेना की छवि अच्छी थी, लेकिन जब तत्कालीन आर्मी चीफ (बाजवा) ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा और पाकिस्तान के सबसे भ्रष्ट लोगों को सत्ता में लेकर आए तो लोगों ने सेना की आलोचना करनी शुरू की. तो सुन लो… सेना की आलोचना मेरी वजह से नहीं, बल्कि एक्स आर्मी चीफ (बाजवा) की वजह से हो रही है.’

यह भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मची हिंसा पर PAK सेना का बयान- यह देश के इतिहास का काला अध्याय

#Pakistan #Army #Imran #Khan #Slams #Pak #Army #Officer #Born #Represented #Country

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button