Sajid nadiadwala met divya bharti through Govinda producer actress hide their wedding because of films throwback story

मुंबई: 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर आई दिव्या भारती (Divya Bharti) ने अपनी मासूमियत और खूबसूरती से दर्शकों को दीवाना बना दिया था. महज 16 साल की बाली उमर में बॉलीवुड में कदम रखने वाली दिव्या भले ही अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन दर्शक उन्हें आज भी भुला नहीं पाए हैं. कम समय में ही कई हिट फिल्में दिव्या ने बॉलीवुड को दी. फिल्मों के साथ-साथ दिव्या अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब सुर्खियों में रहीं. बहुत जल्दी दिव्या ने साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) से गुपचुप ब्याह रचा लिया था. दिव्या और साजिद को मिलवाने वाले गोविंदा थे.
दरअसल, डेविड धवन के निर्देशन में गोविंदा और दिव्या भारती फिल्म‘शोला और शबनम’की शूटिंग कर रहे थे. बला की खूबसूरत दिव्या से हर कोई प्रभावित हो जाता था. गोविंदा के अच्छे दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला एक दिन शूटिंग सेट पर पहुंचें तो गोविंदा ने दिव्या से साजिद को मिलवाया. पहली ही नजर में साजिद को दिव्या बेहद पसंद आ गई थीं. साजिद अब रोज ही गोविंदा से मिलने के बहाने सेट पर पहुंचने लगे और धीरे-धीरे साजिद-दिव्या एक दूसरे को पसंद करने लगे.
अफेयर की खबरों से परेशान हो गई थीं दिव्या
साजिद-दिव्या का इश्क परवान चढ़ा तो दोनों ने एक साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया. फैसला थोड़ा जल्दीबाजी वाला तो था लेकिन इसके पीछे भी एक वजह थी. साजिद की माने तो दिव्या ने ही उनसे जल्दी शादी करने की मांग की थी. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में साजिद ने बताया था कि ‘साल 1992 में 15 जनवरी का दिन था जब दिव्या ने उनसे कहा था कि चलो शादी कर लेते हैं’. दरअसल, दिव्या का नाम उनके एक दूसरे को-स्टार के साथ जोड़ा जा रहा था इससे एक्ट्रेस बेहद परेशान थीं. इन अफवाहों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए साजिद के साथ घर बसा लेना चाहती थीं.
करियर की वजह से छिपाई शादी
साजिद और दिव्या ने 10 मई 1992 को शादी कर ली. साजिद के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट में काजी ने इनका निकाह करवाया था. दिव्या को निकाह से पहले इस्लाम धर्म कबूल करना पड़ा और उनका नाम सना रखा गया. साजिद ने बताया था कि शादी करने के बाद हमने बात छिपा कर रखी क्योंकि दिव्या के करियर की शुरुआत थी. उनका करियर दांव पर लगा था. अगर शादी की बात बाहर आती तो शायद प्रोड्यूसर परेशान हो जाते. दिव्या हमेशा ही दुनिया को शादी के बारे में बताना चाहती थीं लेकिन मैं ऐसा करने से मना करता था. अब मुझे लगता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए था’.
रहस्यमय हालात में हो गई दिव्या की मौत
शादी के महज 11 महीने बाद ही तुलसी अपार्टमेंट के पांचवीं मंजिल पर स्थित अपने घर की बालकनी से गिर कर दिव्या की मौत हो गई. इसे मर्डर भी कहा गया, दिव्या उस वक्त मात्र 19 साल की थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress, Entertainment Throwback, Govinda, Sajid Nadiadwala
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 14:43 IST
#Sajid #nadiadwala #met #divya #bharti #Govinda #producer #actress #hide #wedding #films #throwback #story