भारत

S Jaishankar Hits Back At George Soros Says He Is Old Rich And Dangerous Person Adani Hindenburg Row


S Jaishankar On George Soros: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अडानी पर टिप्पणी करने वाले अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस (George Soros) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सोरोस न्यूयॉर्क में बैठे एक बूढ़े और अमीर व्यक्ति हैं. वह सोचते हैं कि उनके विचारों को यह निर्धारित करना चाहिए कि पूरी दुनिया कैसे काम करती है. ऐसे लोग कहानियां बनाने में माहिर होते हैं. 

दरअसल, जॉर्ज सोरोस ने अडानी के मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर इन्वेस्टर्स के सवालों का जवाब देना ही होगा. जयशंकर ने इसके पलटवार में उन्हें बूढ़ा, अमीर, खतरनाक और विचारहीन कहा. उन्होंने कहा कि उनके जैसे लोगों को लगता है कि अगर उनके पसंद का व्यक्ति जीते तो चुनाव अच्छा है और अगर चुनाव का परिणाम कुछ और निकलता है तो वे कहेंगे कि यह खराब लोकतंत्र है.

क्या था जॉर्ज सोरोस का बयान 

जॉर्ज सोरोस ने गुरुवार को 2023 म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाषण देते हुए भविष्यवाणी की थी कि पीएम मोदी बिजनेस टाइकून गौतम अडानी की कारोबारी परेशानियों से कमजोर पड़ जाएंगे. सोरोस ने कहा कि अडानी के औद्योगिक साम्राज्य में धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर के आरोपों पर पीएम मोदी को विदेशी निवेशकों और संसद के सवालों का जवाब देना होगा. 

अडानी ग्रुप के शेयरों में तब गिरावट आई जब अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग ने अडानी समूह की कंपनियों पर स्टॉक हेरफेर और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी. केंद्र और उद्योगपति गौतम अडानी पर सोरोस की इस टिप्पणी से हड़कंप मच गया था. हालांकि, जयशंकर ने भी उनकी बातों का कड़ा पलटवार किया है. 

ये भी पढ़ें: 

Lok Sabha Election Survey: तीन राज्‍यों की 116 सीटों में से 76 पर बढ़ी मोदी-शाह की टेंशन, पढ़ें सर्वे के नतीजे


#Jaishankar #Hits #George #Soros #Rich #Dangerous #Person #Adani #Hindenburg #Row

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button