Russian Govt Impose Ban Over US Former President Barack Obama Including 500 Other Americans To Entry In Russia

Russia Ban Barack Obama: रूस ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) सहित 500 अमेरिकियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. रूसी सरकार ने ये फैसला अमेरिका के तरफ से उन पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब के तौर पर लिया है.
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि जो बाइडेन बाइडेन प्रशासन के ओर से नियमित रूप से देश पर लगाए गए विरोधी प्रतिबंधों के जवाब में रूसी संघ में प्रवेश करने पर 500 अमेरिकियों पर बैन लगा दिया है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा उन 500 अमेरिकियों में से एक है.
अमेरिका कई मौकों पर लगाया बैन
अमेरिका ने शुक्रवार (19 मई) को रूस के सैकड़ों कंपनियों और व्यक्तियों को ब्लैकलिस्ट में शामिल किया. इसके पीछे की वजह रूस का यूक्रेन पर हमला करना है. अमेरिका कई मौकों पर रूस की इकोनॉमी पर चोट पहुंचाने के लिए पुतिन सरकार पर कई तरह के प्रतिबंध लगा चुका है. इसी क्रम में ब्रिटेन ने भी जी 7 की मीटिंग के दौरान रूसी डायमंड पर भी बैन लगाने का फैसला लिया है.
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका को ये बात बहुत पहले ही सीख लेना चाहिए था कि हमारे खिलाफ एक भी दुश्मनी वाला फैसलें को हम यूं ही नहीं छोड़ेंगे. रूस ने जिन अमेरिकियों पर बैन लगाया है उनमें बराक ओबामा के अलावा टेलीविजन होस्ट स्टीफन कोलबर्ट, जिमी किमेल और सेठ मेयर्स भी शामिल थे.
यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई करते है- रूस
रूस ने CNN एंकर एरिन बर्नेट और MSNBC के प्रजेंटर राहेल मादावो और जो स्कारबोरो पर भी बैन लगा दिया है. रूस ने कहा कि उसने अमेरिकी सीनेटरों, कांग्रेसियों और थिंक टैंक के मेंबर को रोसोफोबिक विचार और नकली के प्रसार में शामिल लोगों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. अमेरिका यूक्रेन को युद्ध में हथियारों की सप्लाई करते हैं.
इसी बयान में रूस ने कहा कि उसने मार्च में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार अमेरिकी पत्रकार इवान गेर्शकोविच को कांसुलर यात्रा से इनकार कर दिया था. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र की यात्रा करने वाले पत्रकारों को वीजा जारी करने से अमेरिका ने मना कर दिया गया था.
#Russian #Govt #Impose #Ban #President #Barack #Obama #Including #Americans #Entry #Russia