दुनिया

Russia Ukraine War Smolyaninov Rambo Close Friend Of Vladimir Putin Of Russia Said Will Fight For Ukraine


Russia Ukraine War: एक समय में रूस के सबसे चहेते फ़िल्मी सितारे में से एक रहे अर्तुर स्मोल्यानिनोव ने अपने ही देश के खिलाफ युद्ध लड़ने के मंशा जाहिर की है. ताजा बयान में उन्होंने यूक्रेन की तरफ से लड़ने और रूसी सैनिकों को मारने की बात कही है. बता दें कि अर्तुर स्मोल्यानिनोव एक समय में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फेवरेट एक्टर हुआ करते थे. मौजूदा समय में उन्हें विदेशी एजेंट मान लिया गया है और वह आपराधिक जांच का सामना कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि स्मोल्यानिनोव 2005 में आई एक रूसी फीचर फिल्म ‘देवयतया रोटा’ (9वीं कंपनी) के हीरो थे. उन्होंने अफगानिस्तान में एक लड़ाई के दौरान खड़े अंतिम सैनिक की भूमिका निभाई थी, जिस पर सोवियत सेना ने एक दशक तक कब्जा कर लिया था. एक वक्त था जब उनकी पहचान रूस के रैंबो के रूप में हुआ करती थी. बता दें रेम्बो हॉलिवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन एक फिल्म सीरीज का नाम है.

किया जा चुका है विदेशी एजेंट घोषित

अर्तुर स्मोल्यानिनोव को विदेशी एजेंट घोषित किये जाने के बाद उन्हें देश से निकाला जा चुका है. इस वजह से, वे समय समय पर बगावती सुर छेड़ते रहते हैं. इस बार अर्तुर स्मोल्यानिनोव ने अपने बयान में यूक्रेन की तरफ से लड़ने और रूसी सैनिकों को मारने की बात कह डाली है. जो दर्शाता है कि इस एक्टर के मन में अब रूस के लिए कितनी नफरत भर गई है. 

news reels

 CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पिछले हफ्ते नोवाया गजेटा को बताया कि उनके मन में रूस से प्रति नफरत है. और यह नफरत इस कदर भरा पड़ा है कि उनके खिलाफ युद्ध के मैदान में उतर सकते हैं. जंग के मैदान में उन्हें रूसी सैनिकों पर बिलकुल तरस नहीं आएगा. उन्होंने यह तक कह दिया कि उन्हें इस युद्ध में जाना पड़ा तो वह केवल यूक्रेन के लिए लड़ेंगे.

बता दें कि स्मोल्यानिनोव ने यूक्रेन हमले पर रूस की इससे पहले भी जमकर आलोचना की है. हाल ही में रूस की जांच समिति के प्रमुख अलेक्जेंडर बैस्ट्रीकिन ने आदेश दिया था कि स्मोल्यानिनोव के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया जाए. 

ये भी पढ़ें: Pakistan: पिछले 22 साल में पाकिस्तान के कर्ज में 1500 फीसदी का इजाफा, शहबाज से लेकर इमरान तक सबने डुबाई लुटिया, देखें तस्वीरें

#Russia #Ukraine #War #Smolyaninov #Rambo #Close #Friend #Vladimir #Putin #Russia #Fight #Ukraine

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button