बिज़नेस

फेस्टिव सीजन में डिजिटल लोन करा सकता है नुकसान, अप्लाई करने से पहले जान लें ये बातें 



<p>त्योहारी सीजन के दौरान ज्यादातर लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन की प्लानिंग करते हैं. आने वाले त्योहारी सीजन में डिजिटल लोन देने वाले प्लेटफॉर्म को उम्मीद है कि लोन की मांग पिछले साल के त्योहारी सीजन को भी पार कर जाएगी.&nbsp;</p>
<p>डिजिटल लोन लेने का प्रॉसेस होम लोन या अन्य तरह के लोन से आसान होता है, लेकिन कई चुनौतियां भी होती हैं. डिजिटल लोन पर आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है तो वहीं कई हिडेन चार्जेज आपको ज्यादा रकम चुकाने के लिए मजबूर कर सकते हैं. साथ ही फ्रॉड, चीनी ऐप, डाटा चोरी जैसी चुनौतियों से भी गुजरना पड़ सकता है.&nbsp;</p>
<p>अगर आप भी डिजिटल लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियों को बरतना आवश्यक है.​​ डिजिटल लोन लेते वक्त आपको सभी टर्म और कंडीशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए. साथ ही चार्जेज की तुलना करनी चाहिए. इसके अलावा, फ्रॉड और अन्य चीजों पर भी गौर करना चाहिए.&nbsp;</p>
<h3><strong>डिजिटल लोन लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान&nbsp;</strong></h3>
<p><strong>टर्म और कं​डीशन को अच्छे से पढ़ें:</strong> आप डिजिटल लोन लेने जा रहे हैं तो यह आवश्यक है कि आप लोन एग्रीमेंट के टर्म और कंडीशन को ध्यान से पढ़ें. लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको उसके ब्याज दर, कॉस्ट, रिपेमेंट टाइम और अन्य जरूरत को जान लेना चाहिए.&nbsp;<br />&nbsp;<br /><strong>लेंडर्स की करें तुलना:</strong> त्योहारी सीजन के दौरान लेंडर्स की संख्या अभी और बढ़ेगी. ऐसे में कई आकर्षक ऑफर देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में इन लेंडर्स के ब्याज की तुलना कर लेनी चाहिए. साथ ही यह भी देखना जरूरी है कि कोई हिडेन चार्ज न हो. &nbsp;&nbsp;</p>
<p><strong>सुरक्षा की जांच करें:</strong> जब आप डिजिटल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको पर्सनल और फाइनेंशियल की जानकारी देनी पड़ती है. ऐसे में आपको अपने डाटा को सही जगहों पर देना चाहिए, ताकि इसका दुरुप्रयोग नहीं हो. इसके अलावा वेबसाइट पर सिक्योरिटी प्रोटोकाल को भी चेक करना चाहिए.&nbsp;</p>
<p><strong>क्रेडिट स्कोर के इम्पैक्ट को समझें:</strong> लोन के लिए अप्लाई करने से पहले क्रेडिट स्कोर को चेक करना चाहिए. अगर आपका अच्छा क्रेडिट स्कोर है तो लोन अमाउंट ज्यादा मिल सकता है, लेकिन खराब है तो आपको लोन देने से कुछ प्लेटफॉर्म मना भी कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>फ्रॉड होने की आशंका:</strong> अगर ​आप डिजिटल लोन लेने जा रहे हैं तो आप उस प्लेटफॉर्म को अच्छे से रीड करें ताकि ​फ्रॉड होने की आशंका नहीं रहे. मार्केट में कई ऐसे चीनी ऐप हैं, जो लोन के बहाने लोगों से पर्सनल जानकारी लेते हैं और बाद में फ्रॉड का शिकार बनाते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/business/rbi-repo-rate-reserve-bank-of-india-cpi-inflation-forecast-for-fy24-at-5-4-percent-2509060">RBI MPC Meeting: फीके पड़ जाएंगे त्योहारों के रंग? RBI को डर- अगले साल मार्च तक राहत नहीं देगी महंगाई</a></strong></p>
#फसटव #सजन #म #डजटल #लन #कर #सकत #ह #नकसन #अपलई #करन #स #पहल #जन #ल #य #बत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button