मनोरंजन

Rishi Kapoor was in love with Dimple Kapadia but rajesh khanna wanted to marry with actress because of raj kapoor know exact reason


नई दिल्ली: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार माना जाता है. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की लव स्टोरी के किस्से हम अक्सर सुनते हैं. लेकिन दोनों की शादी को लेकर भी अब तक खबरें सामने आती रहती है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि राजेश खन्ना की दुल्हन डिंपल कपाड़िया की शादी पहले ऋषि कपूर से होने वाली थी. लेकिन पिता राजकपूर ने कुछ ऐसा किया कि दोनों की इस प्रेम कहानी का अंत हो गया और ऋषि की रील लाइफ हीरोइन राजेश खन्ना की रियल लाइफ हीरोइन बन गईं.

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ काफी चर्चाओं में रही थी. आज हम आपको राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा ही वाकया बताने जा रहे हैं जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. यह वाकया राजेश खन्ना और उनकी वाइफ डिंपल कपाड़िया के साथ-साथ राजेश खन्ना की असल जिंदगी से भी जुड़ा है. डिंपल और ऋषि ने फिल्म ‘बॉबी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एक्टर के वकील ने किया सनसनीखेज खुलासा

समंदर में फिंकवाया था ऋषि कपूर से मिला तोहफा!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें फिल्मों में एक साथ काम करते हुए ऋषि कपूर और डिंपल को एक दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों की नजदीकियां देखते ही देखते बढ़ने लगी .ऋषि कपूर ने डिंपल को एक अंगूठी भी गिफ्ट की थी. ऋषि और डिंपल शादी के बंधन में भी बंधना चाहते थे. लेकिन जब ये बात ऋषि के पिता राज कपूर को पता चला तो बात बिगड़ गई थी.

rajesh khann-dimple kapadia- rishi kapoor

राजेश खन्ना संग शादी से पहले डिंपल कपाड़िया ऋषि कपूर को डेट कर रही थीं. (फाइल फोटो)

ऋषि को छोड़ यूं थामा राजेश खन्ना का हाथ
दरअसल, राज कपूर डिंपल की शादी ऋषि कपूर से कराने के लिए तैयार नहीं थे. कहा जाता है कि ऋषि कपूर अपने पिता का कहा भी नकार नहीं सकते थे. ऐसे में ऋषि कपूर और डिंपल के रिश्ता किसी अंजाम तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया और दोनों के रास्ते अलग हो गए. इसके बाद डिंपल की लाइफ में काका यानी राजेश खन्ना की एंट्री हुई. दोनों के बीच बड़ी उम्र का फासला होते हुए भी डिंपल ने राजेश खन्ना संग शादी रचा ली. दोनों की शादी की खबरों ने उस दौरान काफी सुर्खिया बटोरी थी.

ऋषि कपूर को मिला नीतूं सिंह का साथ
वहीं दूसरी ओर ऋषि कपूर को भी एक्ट्रेस नीतू सिंह का साथ मिल गया और दोनों ने शादी कर ली. लेकिन राजेश खन्ना संग शादी के बंधन में बंधने बाद डिंपल फिल्मी पर्दे से कुछ दूर हो गई थीं. शादी के बाद वह लंबे समय तक किसी फिल्म में नजर नहीं आई थी. हालांकि, फिल्मों से एक लंबे ब्रेक के बाद डिंपल ने अपनी नई पारी की शुरुआत भी की और फिल्म‘सागर’ से कमबैक किया था. इस फिल्म में भी एक्ट्रेस के अपोजिट ऋषि कपूर नजर आए थे.

#Rishi #Kapoor #love #Dimple #Kapadia #rajesh #khanna #wanted #marry #actress #raj #kapoor #exact #reason

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button