बिज़नेस

Tomato Rates Are Going To Come Down Soon Says Central Government Minister Piyush Goyal

[ad_1]

Tomato Rate: देश में टमाटर ऐसा ‘लाल’ हुआ है कि लोगों को महंगाई के आंसू रुला रहा है और इसके चढ़ते दामों से जनता की रसोई में जायका पूरा नहीं हो पा रहा है. हालांकि हैरानी की बात ये है कि केंद्र सरकार के केंद्रीय मंत्री इस बात को बड़ी समस्या नहीं मान रहे हैं और कह रहे हैं कि बारिश के चलते तो दाम बढ़ते ही है. जल्द टमाटर के दाम नीचे आने वाले हैं और थोड़ा सा इंतजार करना होगा बस.

देश के इन राज्यों में 100-160 रुपये हैं दाम

टमाटर का आज का भाव 

दिल्ली – 100 रुपये प्रति किलो

मुंबई – 80 से 90 रुपये प्रति किलो

पटना – 120 रुपये प्रति किलो

नोएडा – 100 रुपये प्रति किलो

लखनऊ – 160 रुपये प्रति किलो

जयपुर – 120  रुपये प्रति किलो

160 रुपये तक पहुंचे टमाटर के दाम

राजधानी दिल्ली में 100 रुपये प्रति किलो से कम टमाटर के दाम नहीं हैं और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तो 150 रुपये से भी ऊपर टमाटर के दाम चले गए हैं.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की बात सुनिए

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि इस हफ्ते टमाटर एकमात्र ऐसी कमोडिटी है जिसके दाम चढ़े हुए हैं. हम सभी जानते हैं कि बेमौसम बरसात के कारण टमाटर के दामों में उछाल देखा जा रहा है. जैसे ही हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के कुछ भागों से टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी, टमाटर के दाम नीचे आने शुरू हो जाएंगे. 

हालांकि पीयूष गोयल ने ऐसी भी बात कही जो हमेशा की तरह सरकार के रुख को दिखाती है कि स्थिति उनके नियंत्रण में हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि अगर हम पिछले साल के दामों से तुलना करते हैं तो इसमें ज्यादा अंतर नहीं देखा जा रहा है. वहीं आलू और प्याज के दाम पूरी तरह स्थिति में हैं.

हालांकि जनता का मानना है कि सरकार को जल्द इस बारे में कदम उठाने चाहिए और टमाटर की आसान सप्लाई सुनिश्चिंक करनी होगी. 

ये भी पढ़ें

Upcoming IPO: इन कंपनियों के पब्लिक इश्यू में मिलेगा पैसा लगाने का मौका, जानिए डिटेल्स

#Tomato #Rates #Central #Government #Minister #Piyush #Goyal

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button