भारत

Republic Day Parade 2023 Live Streaming When And Where To Watch R-Day Parade Live Telecast Timing Kartavya Path


Republic Day Parade 2023 Live Streaming: आज पूरा देश गणतंत्र दिवस की परेड बेहद उत्सुकता से देखता है, क्योंकि 1950 में इसी तारीख को भारत एक संप्रभु गणराज्य बन गया था. यह परेड गणतंत्र दिवस समारोह का एक प्रमुख आकर्षण माना जाता है. परेड सुबह 10 बजे दिल्ली में कर्तव्य पथ से शुरू होगी. सशस्त्र बलों की कई टुकड़ियां इसमें प्रदर्शन मार्च करेंगी. इसके अलावा 23 खास झाकियां लोगों का दिल जीतने का काम करेंगी. 

गणतंत्र दिवस परेड 2023 कब और कहां देखें?

परेड का विभिन्न प्लेटफार्मों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और लोग अपने घरों में आराम से इस कार्यक्रम को देख सकते हैं. दूरदर्शन के YouTube चैनल, ट्विटर अकाउंट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी रिपब्लिक डे परेड की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह से क्या होगा खास?

परेड के अलावा, समारोह में राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों की तरफ से अलग-अलग थीम के साथ होनी वाली झांकी खास होगी. बच्चों की तरफ से दिखाए जाने वाले सांस्कृतिक प्रदर्शन और रैली में बीटिंग द रिट्रीट समारोह के अलावा कलाबाजी मोटरसाइकिल की सवारी और एक फ्लाई-पास्ट इस बार लोगों को एक अलग एहसास दिलाएगी. 

ये भी पढ़ें: 

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा ‘वरुण’ ड्रोन का जलवा, इंसान को लेकर भरेगा उड़ान, जानें खूबी

#Republic #Day #Parade #Live #Streaming #Watch #RDay #Parade #Live #Telecast #Timing #Kartavya #Path

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button