भारत

Republic Day 2023 Reactions India 26 January Parade PM Narendra Modi Kartavya Path draupadi murmu amit shah rahul gandhi | Republic Day 2023 Reactions: गणतंत्र दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने देश को दी शुभकामनाएं, कहा


Republic Day 2023 Reactions 26 January’ 2023: देश आज 74वां गणतंत्र दिवस  मना रहा है. आज इस मौके पर पहली बार कर्तव्य पथ पर सशक्त भारत की झांकी दिखेगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज सुबह साढ़े 10 बजे कर्तव्य पथ से 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली परेड की सलामी लेंगी.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, “हम काफी हद तक बाबा साहेब आंबेडकर की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. अभी गांधी जी के सर्वोदय के आदर्शों को प्राप्त करना बाकी है. परेड की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाएंगे जहां वो शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे. 

परेड की शुरुआत कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ होगी साथ ही राष्ट्रपति तिरंगा फहराएंगी. इसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान होगा. पहली बार 21 तोपों की सलामी 105 मिमी की भारतीय फील्ड गन से दी जाएगी. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा मिश्रण होगा जो देश की बढ़ती स्वदेशी क्षमताओं, नारी शक्ति और एक न्यू इंडिया की तस्वीर पेश करेगा. परेड के दौरान 105 हेलीकॉप्टर यूनिट के चार एमआई-17 हेलीकॉप्टर कर्तव्य पथ पर मौजूद दर्शकों पर पुष्प वर्षा करेंगे.

कर्तव्य पथ पर झंडा फहराने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू परेड की सलामी लेंगी. परेड की कमान परेड कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ संभालेंगे. परेड में सेकेंड-इन-कमांड दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल भवनीश कुमार होंगे. सर्वोच्च वीरता पुरस्कारों के गौरवशाली विजेता उनके पीछे-पीछे आएंगे जिनमें परमवीर चक्र और अशोक चक्र के विजेता शामिल हैं.

दरअसल, गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत 23 जनवरी से हो चुकी है. महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन पोर्ट ब्लेयर में गृहमंत्री अमित शाह ने शुरुआत की. गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों का समापन 30 जनवरी को होगा जिसे शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. समारोह देश भर के नर्तकों के वंदे भारतम समूह के आकर्षक प्रदर्शन से होगा.

  
 

#Republic #Day #Reactions #India #January #Parade #Narendra #Modi #Kartavya #Path #draupadi #murmu #amit #shah #rahul #gandhi #Republic #Day #Reactions #गणततर #दवस #पर #गह #मतर #अमत #शह #न #दश #क #द #शभकमनए #कह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button