Republic Day 2023 India 26 January Emmanuel Macron, Vladimir Putin And Other World Leaders Wishes India On Republic Day

Happy Republic Day 2023 Wishes: भारत ने गुरुवार (26 जनवरी) को बड़ी धूमधाम से अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाया है. इस मौके पर दुनिया के बड़े-बड़े लीडर्स ने देश को शुभकामनाएं दी हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने जहां अपने बधाई संदेश में भारत की जमकर तारीफ की तो वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में ट्वीट कर बधाई दी है. आपको बताते हैं कि किस नेता ने क्या कहा.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में पर्याप्त योगदान और क्षेत्रीय व वैश्विक एजेंडे से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने की सराहना की. रूसी राष्ट्रपति ने कहा, “आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और अन्य क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियां व्यापक रूप से जानी जाती हैं. आपका देश अंतरराष्ट्रीय स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने और क्षेत्रीय व वैश्विक एजेंडा को संबोधित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.”
फ्रांस के राष्ट्रपति ने हिंदी में किया ट्वीट
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को हिंदी में ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “जैसे कि भारत गणतंत्र दिवस मना रहा है, मैं अपने प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी और भारतीय लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मैं G20 और हमारी भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए एक साथ नई महत्वाकांक्षाओं को स्थापित करने के लिए उत्सुक हूं जो इस साल 25 साल की हो गयी है.”
बेंजामिन नेतन्याहू ने दी शुभकामनाएं
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीयों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे. ट्विटर पर पीएम नेतन्याहू ने कहा, “मैं अपने प्रिय मित्र प्रधानमंत्री मोदी और सभी भारतीयों को भारत के 74वें गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. मुझे यकीन है कि हमारे देशों के बीच पहले से मौजूद घनिष्ठ संबंध हर साल मजबूत होते रहेंगे.”
नेपाल के प्रधानमंत्री ने दी बधाई
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भी देश के 74वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीयों को शुभकामनाएं दीं. नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, “भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भारत की सरकार और मित्रवत लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.”
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी ट्वीट कर भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. यह विशेष दिन सभी के लिए समृद्धि, शांति और प्रगति लाए.”
यूके के विदेश सचिव ने दी शुभकामनाएं
यूके के विदेश सचिव जेम्स क्लेवर्ली ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और देश के लोगों को बधाई दी. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त एस जयशंकर और भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. हम आने वाले साल में मजबूत दोस्ती और सहयोग के लिए तत्पर हैं. इसके जवाब में जयशंकर ने ट्वीट किया, “आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद जेम्स क्लेवर्ली.”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह की शुरुआत की. इस दिन, 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और अन्य नेताओं एवं गणमान्य लोगों ने भव्य परेड देखी. इस अवसर पर सशस्त्र सेनाओं के सदस्य भी मौजूद थे.
ये भी पढे़ं-
#Republic #Day #India #January #Emmanuel #Macron #Vladimir #Putin #World #Leaders #Wishes #India #Republic #Day