Rekha sung heartbroken song in interview after last film with amitabh bachchan and jaya bhaduri read the open love expression for big b

मुंबई. रेखा ने बॉलीवुड में करीब 2 दशकों तक सिनेमा पर राज किया है. 10 अक्टूबर 1954 को जन्मी रेखा अब तक 180 फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं. 70 और 80 के दशक तक टॉप एक्ट्रेस में शुमार रहीं रेखा अपने करियर से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहीं. अमिताभ बच्चन के साथ उनके प्यार के चर्चे आज भी फिल्मी गलियारों में सुनाई देते हैं.
रेखा ने अपने करियर में बीवी हो तो ऐसी (1988), खून भरी मांग (1988), घर (1978), सिलसिला (1981), उमराव जान (1981) जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं. वैसे तो बॉलीवुड में रेखा के प्यार के चर्चे अफवाहों की शक्ल में तैरते ही रहे. लेकिन रेखा का अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ता काफी लंबा चला. रेखा ने साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन के साथ आखिरी बार स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म में रेखा और अमिताभ के अलावा जया बच्चन भी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी फिल्म के बाद दोनों की कथित लवस्टोरी का अंत हो गया था.
दिल टूटने के बाद रेखा ने इंटरव्यू में गाया गाना
साल 1986 में रेखा ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में अपने करियर और निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की थी. जिसमें रेखा ने अपनी फिल्मों के पसंदीदा किरदारों के बारे में भी चर्चा की थी. रेखा ने इस इंटरव्यू में मशहूर गाना भी गाया था. गाने के बोल थे… ‘मुझे तुम नजर से गिरा तो रहे हो, मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे’ गाना गाया था. इस गाने में रेखा के रुंधे गले का स्वर भी साफ सुनाई देता है. टूटे दिल की कराह के साथ यह गाना रेखा के जज्बात बयां करता है. रेखा ने इस इंटरव्यू में अपने उमराव जान के किरदार को लेकर भी कहा था कि मैं उस समय जिंदगी के ऐसे दौर से गुजर रही थी कि फिल्म बनते बनते बन गई.
जया भादुड़ी का भी आता था नाम
अमिताभ बच्चन और रेखा की लवस्टोरी के जिनते चर्चे हैं उसमें जया भादुड़ी का भी नाम परे नहीं है. दोनों की लवस्टोरी जया भादुड़ी के नाम के बिना अधूरी है. मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा जाता है कि जया के बीच में आने के कारण ही दोनों का रिश्ता टूटा था. हालांकि फिल्म सिलसिला से पहले ही अमिताभ और जया शादी कर चुके थे. इसके बाद तीनों ने यह फिल्म साथ में की थी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जया को जब इनके रिश्ते की खबर मिली तो उन्होंने साफ कह दिया था कि अमिताभ को नहीं छोड़ूंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh Bachachan, Rekha
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 10:46 IST
#Rekha #sung #heartbroken #song #interview #film #amitabh #bachchan #jaya #bhaduri #read #open #love #expression #big