मनोरंजन

Raveena Tandon React On Compared With Akshay Kumar Wife Twinkle Khanna


Raveena Tandon on Twinkle Khanna: 90 के दशक की दो मशहूर एक्ट्रेस की जब भी बात की जाएगी तो उसमें रवीना टंडन (Raveena Tandon) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का नाम हमेशा शामिल रहेगा. हमेशा ये देखा गया है कि उस दौर में ज्यादातर लोगों को रवीना और ट्विंकल की शख्स एक जैसी लगती थी, जिसकी वजह से अक्सर लोग इन दोनों को पहचानने में धोखा खा जाते थे और उन्हें दोनों के नाम को लेकर कंफ्यूजन हो जाता था. इस बीच एक फैन हाल में रवीना की तुलना ट्विंकल से की है, जिस पर रवीना टंडन ने मजेदार रिप्लाई दिया है. 

ट्विंकल खन्ना से तुलना पर बोलीं रवीना टंडन

एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. अक्सर रवीना टंडन को अपनी राय को खुलकर रखते हुए देखा गया है. रविवार को रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर आस्क मी सेशन रखा, जिसके जरिए लोगों ने रवीना से कई तरह के सवाल पूछे, जिसके जवाब भी रवीना टंडन ने दिए. इस बीच एक फैन ने रवीना टंडन से कहा कि ‘बचपन में उसे रवीना और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की शख्ल को लेकर काफी कंफ्यूजन हुआ करता था.’

जिस पर रवीना टंडन ने मजेदार अंदाज में रिप्लाई देते हुए लिखा है कि ‘आप मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाओ, फंड का इंतजाम करवा दिया जाएगा.’ रवीना टंडन के इस जवाब को सुनकर यकीनन आपकी भी हंस निकल जाएगी. इसके बाद अब कोई दोबारा रवीना टंडन की तुलना ट्विंकल खन्ना से नहीं करेगा.

news reels

‘केजीएफ 2’ में दिखा रवीना का दमदार अंदाज

बीते साल रिलीज हुई साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’  (KGF 2) में रवीना टंडन का दमदार अंदाज दिखा था. साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की इस फिल्म में रमिका सेन के किरदार से रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने फैंस का दिल जीता. इसके साथ ही रवीना ने ये साबित कर दिया कि एक्टिंग के मामले में उनका कोई भी मुकाबला नहीं है.

यह भी पढ़ें- ‘वार’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘पठान’? ऋतिक रोशन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ने कई मूवीज़ को छोड़ा था पीछे

#Raveena #Tandon #React #Compared #Akshay #Kumar #Wife #Twinkle #Khanna

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button