बिज़नेस

Ratan Tata Tweets About Safety Of Stray Dogs And Cats In This Monsoon Season Showing His Human Aspect


Ratan Tata Latest Tweet: देश के दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन ऐमिरेट्स रतन टाटा ने एक ट्वीट के जरिए मार्मिक अपील की है. इस ट्वीट में उन्होंने मुंबई में बरसात के महीने में सड़क पर रहने वाले कुत्तों और बिल्लियों के लिए ध्यान रखने की अपील की है. रतन टाटा ने एक ट्वीट के जरिए आवारा पशुओं के लिए भी मानवता दिखाने के लिए कहा है.

रतन टाटा ने किया ट्वीट

रतन टाटा ने अब से कुछ देर पहले एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि –  अब जब मानसून का महीना आ चुका है, बहुत से आवारा कुत्ते और बिल्लियां हमारी कारों के नीचे शरण लेते हैं. लिहाजा अब अपनी कारों को स्टार्ट करने से पहले उनके नीचे चेक करना जरूरी है जिससे शरण लिए हुए जानवरों को घायल होने से बचाया जा सके. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो वो गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं, विकलांग हो सकते हैं और अगर उनकी उपस्थिति का हमें पता नहीं चलता है तो हमारी असावधानी से उनकी मौत तक हो सकती है. यह काफी मानवतापूर्ण होगा यदि इस बारिश के मौसम में हम सभी उन्हें अस्थायी आश्रयस्थल प्रदान कर सकें.

रतन टाटा के सहायक शांतनु नायडू भी स्ट्रे डॉग्स के लिए करते रहे हैं काम

गौरतलब है कि रतन टाटा सड़क पर रहने वाले जानवरों के प्रति काफी संवेदनशील हैं और पहले भी कई तरह की उनकी मदद की खबरें आती रहती हैं. यहां तक कि उनके सहायक शांतनु नायडू का कनेक्शन स्ट्रे डॉग्स यानी सड़क पर रहने वाले कुत्तों के साथ है और वो उनके लिए काम कर चुके हैं. शांतनु नायडू का स्ट्रे डॉग्स के लिए किया गया कार्य टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज के न्यूजलेटर में प्रकाशित हुआ था. 

शांतनु नायडू ने रतन टाटा को आवारा कुत्तों की मदद के संदर्भ में एक पत्र लिखा और उन्हें बेहद आश्चर्य हुआ जब रतन टाटा का साइन किया हुआ लेटर उन्हें मिला. उसके बाद रतन टाटा ने शांतनु नायडू से मुलाकात की और उनके काम को सराहा.

रतन टाटा का संवेदनशील कदम

हालांकि रतन टाटा पहले से ही एक डॉग लवर के रूप में पॉपुलर हैं और उनका ताजा ट्वीट भी इस बात का उदाहरण है कि वो आज भी आवारा कुत्तों और बिल्लियों के प्रति संवेदनशील हैं.

ये भी पढ़ें

PM मोदी ने साईं हीरा वैश्विक सम्मेलन केंद्र का किया उद्घाटन, डिजिटल टेक्नोलॉजी और 5-जी का किया जिक्र

#Ratan #Tata #Tweets #Safety #Stray #Dogs #Cats #Monsoon #Season #Showing #Human #Aspect

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button