मनोरंजन

Ranbir kapoor brutally trolled for looking drunk in throwback photo shared by mom and veteran actress neetu


नई दिल्ली–  नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार थीं. आज भी ये एक्ट्रेस फिल्मों में सक्रिय हैं. फिल्मों में जबरदस्त प्रदर्शन करने के साथ-साथ ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. नीतू कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट साझा करती रहती हैं. लेकिन हाल ही में शेयर की गई एक फोटो की वजह से नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर की मुसीबत बढ़ गई है.  तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा-

दरअसल, बीते 14 फरवरी को नीतू कपूर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो  शेयर की. इस फोटो में इस एक्ट्रेस के साथ बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt), बेटी रिद्धिमा कपूर और दामाद भरत साहनी नजर आ रहे हैं. इस फोटो में रणबीर कपूर पूरी तरह से नशे में धुत नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके सामने एक वाइन की ग्लास भी रखी दिख रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ये एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं, “माई वैलेंटाइन वर्ल्ड”.

Neetu kapoor, neetu kapoor films, ranbir kapoor, alia bhatt, shraddha kapoor, tu jhooti main makkar, tu jhooti main makkar release date, tu jhooti main makkar star cast, tu jhooti main makkar songs, tu jhooti main makkar trailer

(फोटो साभार-instagram @
neetu54)

ये फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. फोटो पर कमेंट कर कई यूजर्स ने रणबीर कपूर के साथ-साथ नीतू कपूर की भी जमकर क्लास लगाई.  एक यूजर ने तो कमेंट कर रणबीर कपूर को विदेश के कल्चर को कम और भारत के कल्चर को ज्यादा अपनाने की नसीहत भी दे डाली.

Ranbir kapoor

पहली बार साथ नजर आएंगे श्रद्धा-रणबीर-
अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 8 मार्च को थिएटर में दस्तक देगी. इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म सीरीज की अगली पेशकश है.

वहीं अगर वर्क फ्रंट पर नीतू कपूर की बात करें तो इस एक्ट्रेस को आखिरी बार पिछले साल आई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स-`ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

Tags: Alia Bhatt, Neetu Kapoor, Ranbir kapoor

#Ranbir #kapoor #brutally #trolled #drunk #throwback #photo #shared #mom #veteran #actress #neetu

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button