मनोरंजन

Kaun banega crorepati 15 amitabh bachchan asks 40 thousand rupee tough question contestant uses all 3 lifelines | KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने पूछा 40 हजार का इतना कठिन सवाल, कंटेस्टेंट ने प्रयोग कर ली


Amitabh bachchan, KBC, Kaun banega crorepati- India TV Hindi

Image Source : X
अमिताभ बच्चन।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए बड़ी धनराशि जीत रहे हैं। अभी तक शो को एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम करने वाला दो कंटेस्टेंट मिला चुके हैं। अमिताभ बच्चन शो में अपने अंदाज से चांद लगा रहे हैं। शो में उनके सवाल पूछने के अंदाज से लेकर कंटेस्टेंट संग बातचीत करने तक का अंदाज लोगों को खूब पंसद आता है। इसी दमदार अंदाज के साथ अमिताभ बच्चन ने बीते दिन 47वें एपिसोड की शुरुआत की। अमिताभ बच्चन भारतीय परिधानों में नजर आए। उन्होंने दक्षिण भारतीय परिधान वेस्टी और सफेद शर्ट पहनी थी। इसके बाद अमिताभ ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सवाल पूथा। 

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सवाल


इन देशों को उत्तर से दक्षिण के क्रम में लगाएं

  • तुर्कि
  • दक्षिण अफ्रीका
  • नार्वे
  • मिस्र

सही जवाब

  • नॉर्वे
  • तुर्कीये
  • मिस्र
  • दक्षिण अफ्रीका

केवल तीन लोग ही इस सवाल का सही जवाब दे पाए। सबसे कम समय में सिद्धार्थ खोवाल ने जवाब दिया। सिद्धार्थ गुजरात के वडोदरा के रहने वाले हैं। बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर सिद्धार्थ एक कंपनी में काम करते हैं। वो अपनी मां कंपैनियन के तौर पर साथ लाए थे। परिचय के बाद अमिताभ बच्चन ने खेल के नियम समझाए। इसके बाद सवालों का दौर शुरू हुआ। इससे ठीक पहले कंटेस्टेंट ने अपनी मां के पैर छू कर खेल की शुरुआत की।

40 हजार का सवाल

इनमें से कौन सी मूर्ति ‘भद्र वेदी’ नामक 54 फुट के आधार भवन के ऊपर स्थित है, जिसमे एक पुस्तकालय और एक थिएटर शामिल है? 

ऑप्शन्स

  • स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
  • स्टैच्यू ऑफ बिलीफ 
  • स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी
  • पंचमुखी हनुमान प्रतिमा

ये रहा सही जवाब

इस सवाल के जवाब के लिए उन्होंने सबसे पहली लाइफलाइन ऑडियंस पोल का प्रयोग किया। लोगों ने पहले ऑप्शन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को 66 प्रतिशत वोट दिए। फिर भी कंटेस्टेंट को कंफ्यूजन बना रहा और इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफलाइन का प्रयोग किया। उनके मित्र भी इसका सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उन्होंने तीसरी और आखिरी लाइफलाइन डबल डिप का भी इस्तेमाल कर लिया। उन्होंने दोस्त के बताए हुए तीसरे ऑप्शन स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी को पहले चुना, जो कि सही जवाब साबित हुआ। 

एक लाख 60 हजार का सवास

आईपीएल 2023 से पहले इनमें से किस ऑस्ट्रेलियन ने पंजाब किंग्स के मुख्य कोच के रूप में अनिल कुंबले की जगह ली थी?

ऑप्शन्स

  • टाइम नील्सन
  • ट्रेवर बेलिस
  • टॉम मूडी
  • जस्टिन लैंगर

सही जवाब- ट्रेवर बेलिस

शो के फॉर्मेट के अनुसार खेल क्विट करने के बाद और हॉटसीट छोड़ने से पहले एक जवाब देना होता है। कंटेस्टेंट ने गलत जवाब चुना, ऐसे में खेल क्विट करना ही सही साबित हुआ। सिद्धार्थ सिर्फ 80 हजार रुपये की धनराशि ही जीत पाए।

अमिताभ बच्चन को घर-घर में शो ने दिलाई अलग पहचान

बता दें, सालों से टीवी पर प्रसारित हो रहा शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हमेशा लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा है। इस शो ने अमिताभ बच्चन को घर-घर में अलग पहचान दिलाई है। हॉटसीट पर बुलाने के उनके अंदाज से लेकर सवाल पूछने के स्टाइल ने लोगों को दीवाना बनाया। सोनी टीवी और सोनी लिव पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन दिखाया जा रहा है। रात 9 बजे से शो प्रसारित होता है।

ये भी पढ़ें: KBC 15 में आईं शेफाली शाह, अमिताभ बच्चन ने ‘मालकिन’ से पूछा टेढ़ा सवाल, लड़खड़ाई एक्ट्रेस जुबान

अल्लू अर्जुन से मिलने आया छोटा दिव्यांग फैन, एक्टर ने किया कुछ ऐसा, लोग कह रहे- बड़े दिलवाला


#Kaun #banega #crorepati #amitabh #bachchan #asks #thousand #rupee #tough #question #contestant #lifelines #KBC #म #अमतभ #बचचन #न #पछ #हजर #क #इतन #कठन #सवल #कटसटट #न #परयग #कर #ल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button