भारत

Rahul Gandhi Slams BRS Party In Telangana Says Congress Will Not Join Any Opposition Bloc If KCR In It


Rahul Gandhi Jana Garjana Public Meeting: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार (2 जुलाई) को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनका ‘रिमोट कंट्रोल’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है. कांग्रेस नेता ने तेलंगाना के सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को ‘बीजेपी की बी-टीम’ बताते हुए इसका नया नामकरण ‘बीजेपी रिश्तेदार पार्टी’ किया.

राहुल गांधी ने सीएम केसीआर के खिलाफ आक्रामक होते हुए कहा कि कांग्रेस विपक्ष की ऐसी किसी भी बैठक का हिस्सा नहीं बनेगी, जिसमें बीआरएस को शामिल किया जाएगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के खम्मम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. 

बीआरएस मतलब बीजेपी रिश्तेदार समिति- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने खम्मम में कहा, “हमने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश को एकजुट करने की बात की. पूरे देश ने यात्रा का समर्थन किया और दिखाया कि वे नफरत और हिंसा फैलाने का समर्थन नहीं करते, बल्कि देश को एकजुट करने का समर्थन करते हैं. खम्मम कांग्रेस का गढ़ है और यहां के लोगों ने हमेशा अपना समर्थन दिखाया है.” कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां के लोग हमारी विचारधारा को समझते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना का एक ही सपना था, गरीबों, किसानों और मजदूरों का सपना. उन्होंने कहा कि बीआरएस पार्टी ने 9 साल तक इस सपने को कुचलने की कोशिश की. राहुल गांधी ने केसीआर पर तंज कसते हुए कहा कि अब टीआरएस ने इसका नाम बदलकर बीआरएस-बीजेपी रिश्तेदार समिति कर दिया है.

‘बीजेपी की बी टीम के साथ कभी समझौता नहीं’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में मुकाबला सीधे कांग्रेस और बीजेपी की बी टीम बीआरएस के बीच है. उन्होंने कहा कि जैसे कांग्रेस ने कर्नाटक में बीजेपी को हराया, वैसे ही तेलंगाना में उनकी बी टीम को हराएंगे. राहुल गांधी ने कहा,”दिल्ली में विपक्ष की बैठक के दौरान, हमने विपक्ष को स्पष्ट कर दिया कि यदि बीआरएस बैठक का हिस्सा है तो कांग्रेस बैठक में शामिल नहीं होगी. हम बीजेपी की बी टीम के साथ कभी समझौता नहीं कर सकते.

गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केसीआर और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों ने उन्हें (बीआरएस) बीजेपी के सामने झुकने को मजबूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि केसीआर (के चंद्रशेखर राव) सोचते हैं कि वह राजा हैं और तेलंगाना उनकी रियासत है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra NCP Crisis: ‘यह तो होना ही था’, उद्धव खेमे के शीर्ष नेता का दावा- मुझे आया था एनसीपी नेताओं का फोन

#Rahul #Gandhi #Slams #BRS #Party #Telangana #Congress #Join #Opposition #Bloc #KCR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button