भारत

Rahul Gandhi On His Marriage Plans, Ideal Life Partner, His Diet And First Salary


Rahul Gandhi On Marriage: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की अगुवाई कर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद का अलग ही अंदाज देखने को मिला है. अब कांग्रेस ने रविवार (22 जनवरी) को राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का ट्रैवल और फूड चैनल कर्लीटेल्स के साथ राहुल गांधी की मजेदार बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी ने अपनी डाइट, वर्कआउट, पसंदीदा डिश और शादी को लेकर बात की. 

उन्होंने कहा कि उनको अपने पार्टी के लोगों की ओर से दाढ़ी काटने के लिए काफी दबाव का सामना करना पड़ रहा है. शादी के प्लान पर राहुल गांधी ने कहा कि वह शादी के खिलाफ नहीं हैं. राहुल गांधी ने कहा, “मेरा बार बहुत हाई है क्योंकि मेरे माता-पिता की शादी बहुत प्यारी थी. कोई चेकलिस्ट नहीं है, लेकिन सिर्फ एक प्यार करने वाला लाइफ पार्टनर चाहिए जो बुद्धिमान हो.” 

क्या है राहुल गांधी की डाइट?

राहुल गांधी ने कहा कि वह हमेशा किसी न किसी रूप में फिजिकल एक्टिविटी में रहे हैं. वह मार्शल आर्ट के अलावा डाइविंग भी जानते हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा पर भी वह नियमित रूप से मार्शल आर्ट की क्लास ले रहे हैं. अपनी डाइट पर उन्होंने कहा कि वह कार्बोहाइड्रेट से परहेज करते हैं, लेकिन अगर उन्हें चावल या रोटी खानी है, तो वे रोटी पसंद करेंगे. नॉन-वेज के रूप में, उनके पसंदीदा डिश चिकन टिक्का, सीख कबाब और एक सादा आमलेट हैं. 

news reels

राहुल गांधी की खाने के लिए पसंदीदा जगह?

उन्होंने कहा कि वह सुबह एक कप कॉफी पसंद करते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि खाने के लिए उनकी पसंदीदा जगह पुरानी दिल्ली है. उनके पसंदीदा रेस्तरां मोती महल, सागर, स्वागत, सरवाना भवन हैं. राहुल गांधी ने कहा कि उनके बिस्तर के पास मूल रूप से कुछ भी नहीं है, लेकिन दराज में वह अपना पासपोर्ट, दस्तावेज, बटुआ, फोन सहित धार्मिक चीजें जैसे रुद्राक्ष रखते हैं.

अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो 3 चीजें करेंगे

राहुल गांधी ने कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह शिक्षा प्रणाली को बदल देंगे, मध्यम स्तर के व्यवसायों की मदद करेंगे और किसानों व बेरोजगार युवाओं सहित कठिन समय से गुजर रहे लोगों के साथ खड़े होंगे.

कितनी थी राहुल गांधी की पहली सेलरी? 

अपनी पहली नौकरी के बारे में बात करते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि मेरी पहली सेलरी लगभग 3,000 पाउंड थी. यह लंदन में एक कंसल्टिंग कंपनी के लिए था, जिसे मॉनिटर कंपनी कहा जाता है. राहुल गांधी ने कहा, “उस समय मेरी पहली सेलरी बहुत थी, यह अजीब लगा. ये किराए और इसी तरह की चीजों में चला गया. मैं तब 25 साल का था.” 

ये भी पढ़ें- 

‘देश पर 155 लाख करोड़ हो गया कर्ज’, कांग्रेस प्रवक्ता बोले- गिने-चुने खरबपतियों को फायदा…


#Rahul #Gandhi #Marriage #Plans #Ideal #Life #Partner #Diet #Salary

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button