भारत

Rahul Gandhi Disqualified As MP Congress Party Protest Know 10 Big Things


Rahul Gandhi Disqualified Live: आपराधिक मानहानि मामले को लेकर सूरत की कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी माना और इसके बाद उनकी केरल के वायनाड से संसद की सदस्यता चली गई. लोकसभा सचिवालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करके इसी जानकारी दी. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा.

सूरत की एक अदालत ने ‘‘मोदी उपनाम’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दो साल कारावास की सजा सुनाई. अदालत ने, हालांकि गांधी को जमानत दे दी और उनकी सजा के अमल पर 30 दिनों तक के लिए रोक लगा दी, ताकि कांग्रेस नेता फैसले को चुनौती दे सकें. आइए जानते हैं इस मामले से जुड़ी बड़ी बातें-

1- सदस्यता रद्द होने के बाद शुक्रवार शाम 5 बजे कांग्रेस की बैठक राहुल गांधी के घर पर होने वाली है. सोनिया गांधी इस बैठक को लेकर उनके घर पहुंच चुकी हैं. प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, “हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा. आप कुछ भी कर लीजिए.”

2- राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन हजरतगंज की गांधी प्रतिमा पर हुआ. इस दौरान कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे के साथ तमाम कांग्रेसी नेता शामिल रहे. इसके बाद नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

3- लोकसभा सचिवालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘‘सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में सजा सुनाए जाने के मद्देनजर केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को 23 मार्च 2023 से अयोग्य ठहराया जाता है.’’

4- राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वह कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी तथा बिना खामोश हुए ‘अडानी महाघोटाले’ पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग करते रहेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाताओं को बताया कि आज शाम पांच बजे कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई है जिसमें इस लड़ाई को आगे ले जाने की रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह सब इसलिए किया गया ताकि राहुल गांधी संसद में सवाल न कर सकें, लेकिन राहुल और कांग्रेस डर कर चुप नहीं रहेंगे.

5- कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘हम इस लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे. हम धमकी के आगे नहीं झुकेंगे और खामोश नहीं होंगे. प्रधानमंत्री से जुड़े अडानी महाघोटाले में जेपीसी बनाने की बजाय राहुल गांधी को अयोग्य ठहरा दिया गया. भारतीय लोकतंत्र ओम शांति.’’

6- वहीं, विधि एवं न्याय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने फैसले को न्यायसंगत करार देते हुए कहा कि कानून के समक्ष सभी बराबर हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश से बीजेपी के एक विधायक को भी आपराधिक मामले में दोषी करार दिए जाने पर अयोग्य ठहराया गया था.

7- गांधी की सदस्यता समाप्त होने संबंधी अधिसूचना के सार्वजनिक होने के कुछ देर बाद ही संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘‘गाली देने में और आलोचना करने में अंतर होता है. राहुल गांधी गाली दे रहे थे. वह कोई लोकतांत्रिक बहस नहीं कर रहे थे. ओबीसी समाज को गाली देने का काम कर रहे थे… उन्हें इस कृत्य की सजा मिली है.’’

8- उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘राहुल गांधी की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है. चोर को चोर कहना हमारे देश में अपराध हो गया है. चोर-लुटेरे अब भी आजाद हैं और राहुल गांधी को सजा मिल गई है. यह लोकतंत्र का सीधा मर्डर है. सभी सरकारी तंत्र दबाव में हैं. यह तानाशाही की शुरुआत है. अब लड़ाई को उचित दिशा देनी होगी.’

9- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार यूपी में आई है, तब से प्रशासन का साथ लेकर झूठे मुकदमे लगवाए. कई ऐसे मौके आए हैं जब प्रशासन और शासन ने मिलकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों की सदस्यता ली है. आजम खान और उनके बेटे की भी सदस्यता गई.

10- अरविंद केजरीवाल ने कहा, “क्या हाल बना दिया देश का? अभी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी इन लोगों ने. डरते हो तुम लोग. भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री कोई अगर हुआ है…जो 12वीं तक पढ़ा है. कोई सबसे कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री हुआ है तो वह नरेंद्र मोदी हैं…”

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified: संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद अब राहुल गांधी के पास क्या हैं रास्ते?

#Rahul #Gandhi #Disqualified #Congress #Party #Protest #Big

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button