बिज़नेस

Public Sector Banks Profit Increased 65 Percent In Third Quarter Of 2022-23 Bank Of Maharashtra Number One


Banks Results: देश के सरकारी बैंकों के मुनाफे को लेकर ऐसी खबर आई है जो आपको खुश कर सकती है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सम्मिलित रूप से कुल 29,175 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है जो एक साल पहले की तुलना में 65 फीसदी अधिक है. इन बैंकों के बीच बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है.

12 PSB ने कितना कमाया मुनाफा

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों ने सम्मिलित रूप से कुल 29,175 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 17,729 करोड़ रुपये का था. इस तरह इन बैंकों के संयुक्त मुनाफा में 65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में सार्वजनिक बैंकों ने 70,166 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा अर्जित किया है जो एक साल पहले के 48,983 करोड़ रुपये की तुलना में 43 फीसदी अधिक है.

सार्वजनिक बैंकों का मुनाफा तीसरी तिमाही में 65 फीसदी बढ़ा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र सबसे आगे

सार्वजनिक बैंकों के अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही परिणामों के मुताबिक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा 139 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 775 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच सर्वाधिक मुनाफा बढ़ोतरी दर्ज की है.

यूको बैंक दूसरे स्थान पर, जानें अन्य बैंकों का हाल

कोलकाता स्थित यूको बैंक दूसरे स्थान पर है जिसने तीसरी तिमाही में 653 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. यह पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के उसके मुनाफा से 110 फीसदी अधिक है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक भी तिमाही में 100 फीसदी से अधिक मुनाफा वृद्धि हासिल करने में सफल रहे हैं. मुंबई स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2,245 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 107 फीसदी अधिक है. चेन्नई स्थित इंडियन बैंक का भी मुनाफा 102 फीसदी बढ़कर 1,396 करोड़ रुपये हो गया.

paisa reels

लगातार बढ़ रहा है बैंकों का मुनाफा

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 15,306 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था, जो सितंबर तिमाही में बढ़कर 25,685 करोड़ रुपये और दिसंबर तिमाही में 29,175 करोड़ रुपये हो गया.

#Public #Sector #Banks #Profit #Increased #Percent #Quarter #Bank #Maharashtra #Number

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button